30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत PAK पर आतंकवाद को लेकर झूठे आरोप लगाता है : पाकिस्तान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज भारत को आतंकवाद संबंधी अपुष्ट आरोप लगाने का दोषी ठहराते हुए कहा कि वह ‘तालमेल से’ क्षेत्र में आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के उसके प्रयासों को कम करके आंक रहा है. यहां साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता काजी खलिलुल्लाह ने बताया कि आतंकवाद केवल भारत ही नहीं […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज भारत को आतंकवाद संबंधी अपुष्ट आरोप लगाने का दोषी ठहराते हुए कहा कि वह ‘तालमेल से’ क्षेत्र में आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के उसके प्रयासों को कम करके आंक रहा है. यहां साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता काजी खलिलुल्लाह ने बताया कि आतंकवाद केवल भारत ही नहीं पाकिस्तान और विश्व के लिए एक समस्या है. खलिलुल्लाह ने बताया कि इस तरह की कवायद क्षेत्र में तालमेल से नेस्तनाबूद किये जा रहे आतंकवाद को कम करके आंकने की कोशिश है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत दोनों के विदेश सचिव वार्ता की तारीख तय करने के लिए एक दूसरे के संपर्क में हैं. हालांकि, खलिलुल्लाह ने वार्ता की कोई तय तारीख बताने से इंकार किया. भारत और पाकिस्तान पठानकोट हमले के बाद विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को टालने के लिए आपसी तौर पर सहमत हुए। वे निकट भविष्य में बैठक के लिए राजी हुए. भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को पकडने के लिए मुहैया कराए गए सबूत पर पाकिस्तान से कार्रवाई की मांग की है जिनके दो जनवरी के हमले में संलिप्त होने की संभावना है. आतंकवाद पर भारत-फ्रांस संयुक्त बयान पर प्रतिक्रिया के लिए पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया को महफूज बनाने के लिए काफी कुर्बानी दी है. खलिलुल्लाह ने कहा कि दुनिया ने इसकी सराहना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें