23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नए अध्यादेश ने छीनी करोड़ों की संपत्ति

अतुल चंद्रा लखनऊ से बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए हाल ही में संशोधित शत्रु संपत्ति अध्यादेश 2016 को राष्ट्रपति की मंज़ूरी मिलने के बाद क़रीब 2050 संपत्तियों का मालिकाना हक़ अब भारत सरकार को मिल गया है. 1968 के शत्रु संपत्ति अधिनियम के मुताबिक़ ऐसी संपत्तियों की संरक्षक भारत सरकार होती है. उत्तर प्रदेश के […]

Undefined
नए अध्यादेश ने छीनी करोड़ों की संपत्ति 7

हाल ही में संशोधित शत्रु संपत्ति अध्यादेश 2016 को राष्ट्रपति की मंज़ूरी मिलने के बाद क़रीब 2050 संपत्तियों का मालिकाना हक़ अब भारत सरकार को मिल गया है.

1968 के शत्रु संपत्ति अधिनियम के मुताबिक़ ऐसी संपत्तियों की संरक्षक भारत सरकार होती है.

उत्तर प्रदेश के राजा महमूदाबाद के नाम से जाने वाले मोहम्मद आमीर मोहम्मद ख़ान के साथ ही वो भारतीय नागरिक जिनके रिश्तेदार बंटवारे के बाद या फिर 1965 या 1971 लड़ाई के बाद भारत छोड़ पाकिस्तान के नागरिक हो गए थे, उनकी संपत्ति ‘शत्रु’ संपत्ति के दायरे में आ गई है.

अब वे ऐसी संपत्ति को न तो बेच सकेंगे और न किसी को दे पाएंगे.

संशोधित अध्यादेश के तहत यह मालिकाना हक़ 1968 से माना जाएगा, जब ये क़ानून बना था.

Undefined
नए अध्यादेश ने छीनी करोड़ों की संपत्ति 8

1947 में भारत के विभाजन के वक़्त की तस्वीर. (फ़ाइल फ़ोटो)

पाकिस्तान से 1965 में हुई लड़ाई के बाद 1968 में शत्रु संपत्ति (संरक्षण एवं पंजीकरण) अधिनियम पारित हुआ था.

इस अधिनियम के अनुसार जो लोग बंटवारे या 1965 और 1971 की लड़ाई के बाद पाकिस्तान चले गए और वहां की नागरिकता ले ली थी, उनकी सारी अचल संपत्ति शत्रु संपत्ति घोषित कर दी गई.

इस अधिनियम के प्रावधानों को राजा महमूदाबाद ने अदालत में चुनौती दी थी और सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फ़ैसला सुनाया था.

लेकिन ‘शत्रु संपत्ति संशोधित अध्यादेश 2016’ के लागू होने और शत्रु नागरिक की नई परिभाषा के बाद विरासत में मिली ऐसी संपत्तियों पर से भारतीय नागरिकों का मालिकाना हक़ ख़त्म हो गया है.

Undefined
नए अध्यादेश ने छीनी करोड़ों की संपत्ति 9

विभाजन के बाद लाखों लोग एक तरफ़ से दूसरी तरफ़ चले गए थे. (फ़ाइल फ़ोटो)

लखनऊ, मुंबई और हैदराबाद समेत कई जगहों पर शत्रु संपत्ति का मालिकाना हक़ अब संरक्षक यानी भारत सरकार को मिल गया है.

राजा महमूदाबाद के पिता 1957 में पाकिस्तान चले गए थे. नए अध्यादेश के बाद उनकी लखनऊ, सीतापुर और नैनीताल स्थित करोड़ों की संपत्ति पर एक बार फिर मालिकाना हक़ कस्टोडियन (संरक्षक) का हो गया है.

महमूदाबाद लखनऊ के नज़दीक सीतापुर ज़िले की बड़ी तहसील है.

लखनऊ में राजा महमूदाबाद की संपत्तियों में बटलर पैलेस, महमूदाबाद हाउस और हज़रतगंज में कई दुकानें हैं.

वहीं सीतापुर के ज़िलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आवास भी राजा महमूदाबाद की संपत्तियों का हिस्सा हैं.

राजा महमूदाबाद की ऐसी संपत्तियों की कुल संख्या 936 है.

1968 के शत्रु संपत्ति अधिनियम के अंतर्गत ऐसी संपत्तियों की संरक्षक सरकार होती है.

1973 में अपने पिता की मृत्यु के बाद राजा महमूदाबाद, अवध भूसंपत्ति अधिनियम 1869 के तहत उसके वारिस हुए और उन संपत्तियों पर अपना अधिकार मांगा.

Undefined
नए अध्यादेश ने छीनी करोड़ों की संपत्ति 10

लंबी मुक़दमेबाज़ी के बाद 2005 में राजा महमूदाबाद सुप्रीम कोर्ट में अपनी और अन्य ऐसी संपत्तियों से ‘शत्रु’ शब्द हटवाने में सफल हुए जिसके बाद उनको उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नैनीताल की अपनी संपत्ति पर मालिकाना हक़ मिला.

राजा महमूदाबाद कहते हैं, “इस लड़ाई में वो अकेले नहीं हैं और कई ऐसे हैं जो इस अध्यादेश के बाद अपनी जायदाद पर मालिकाना हक़ खोने से अपने ही देश में दूसरे दर्ज़े के नागरिक हो जाएंगे."

आमीर मोहम्मद ख़ान के बेटे अली ख़ान कहते हैं कि ये मौलिक अधिकार का हनन है. अली ख़ान कहते हैं, "अध्यादेश तो आपात स्थिति में लाया जाता है. ऐसी कौन सी आपात स्थिति थी कि अध्यादेश का सहारा लेना पड़ा."

Undefined
नए अध्यादेश ने छीनी करोड़ों की संपत्ति 11

हैदराबाद में भी मौजूद कई संपत्तियों पर भारत सरकार का अधिकार हो गया है. यह तस्वीर हैदराबाद के चारमीनार की है. (फ़ाइल फ़ोटो)

उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख राजस्व सचिव, सुरेश चंद्रा ने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. उनका कहना था, "अभी तक हमने इसके बारे में सिर्फ़ अख़बारों में पढ़ा है, जब तक हमारे पास अध्यादेश की कॉपी नहीं मिल जाती हम इस पर कुछ नहीं कह सकते."

लखनऊ के हज़रतगंज स्थित एक शोरूम के मालिक संदीप कोहली, जो सुप्रीम कोर्ट में राजा महमूदाबाद के दायर मुक़दमे में प्रतिवादी नंबर पांच हैं, इस अध्यादेश से काफ़ी उत्साहित हैं. उनका शोरूम राजा महमूदाबाद की जायदाद का हिस्सा है.

संदीप कोहली कहते हैं कि 2010 में भी अध्यादेश आया था और उस पर संसद में बिल पारित होना था जो नहीं हो सका था. उनको आशा है कि इस बार बिल पारित हो जाएगा.

राजा महमूदाबाद का आरोप है कि कि इस क़ानून के पीछे किसी की ग़लत मंशा है. वह कहते हैं, "मुंबई में करोड़ों की शत्रु संपत्ति को कुछ लाख में बेच दिया गया था."

Undefined
नए अध्यादेश ने छीनी करोड़ों की संपत्ति 12

1965 में भारत और पाकिस्तान की बीच युद्ध हुआ था. (फ़ाइल फ़ोटो)

पाकिस्तान से 1965 में हुई लड़ाई के बाद शत्रु संपत्ति (संरक्षण एवं पंजीकरण) आदेश पारित हुआ था.

उसके बाद पहली बार उन भारतीय नागरिकों को संपत्ति के आधार पर शत्रु की श्रेणी में रखा गया, जिनके पूर्वज किसी ‘शत्रु’ राष्ट्र के नागरिक रहे हों.

यह क़ानून केवल उनकी संपत्ति को लेकर है और इससे उनकी भारतीय नागरिकता पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें