
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के चारसद्दा में मौजूद एक विश्वविद्यालय पर बंदूक़धारियों ने हमला कर दिया है.
हमलावर फ़ायरिंग करते हुए बादशाह ख़ान विश्वविद्यालय के अंदर घुसे.
एक पुलिस अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि दो विस्फोट की आवाज़ सुनाई दी है.
चारसद्दा पेशावर से लगभग 50 किलोमीटर दूर है. दिसंबर 2014 में पेशावर आर्मी पब्लिक स्कूल में तालिबान ने हमला कर 140 से ज़्यादा लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें 130 स्कूली बच्चे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)