विश्व टेनिस में पांचवी वरीयता प्राप्त राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में ही बाहर हो गए हैं.
उन्हें उनके हमवतन बाएं हाथ के खिलाड़ी फर्नांडो वर्दास्को ने पांच सेट के मैच में हरा दिया.

राफेल नाडाल
चार घंटे 41 मिनट चले इस रोमांचक मैच को वर्दास्को ने 7-6(8-6), 4-6, 3-6, 7-6 (4-7)और 6-2 से जीत लिया.
इस मैच ने 2009 में दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए सेमी फाइनल की याद दिला दी जिसे नडाल ने 5 घंटे 14 मिनट के संघर्ष के बाद जीत लिया था.

जोआना कोंटा(दाएं) ने वीनस विलियम्स के हराया
प्रतियोगिता के दूसरे दौर में फर्नांदो वर्दास्को का मुकाबला इसराइल के दुदी सेला से होगा.
उधर ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में 8वीं वरीयता प्राप्त वीनस विलियम्स को ब्रिटेन की जोआना कोंटा ने 6-4, 6-2 से हरा दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)