
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक पीएच.डी छात्र ने रविवार रात फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली.
ख़ुदकुशी करने वाले छात्र का नाम रोहित वेमुला था. वो दलित समुदाय से आते हैं.
पिछले दिनों रोहित सहित विश्वविद्यालय के पांच दलित छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया गया था.
मामला पिछले साल अगस्त में दो छात्रों के बीच हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. इस विवाद में रोहित को कथित रूप से शामिल बताया जा रहा है.
25 साल के रोहित गुंटुर ज़िले के रहने वाले थे. वे विज्ञान तकनीक और सोशल स्टडीज़ में पिछले दो साल से पीएचडी कर रहे थे.
रोहित की आत्महत्या की ख़बर आने के बाद से तेलंगाना के छात्र संगठनों में नाराज़गी है. छात्र संगठनों ने इस घटना के विरोध में सोमवार को बंद की अपील की है.
इस मामले को लेकर तेलंगाना के साथ-साथ दिल्ली के जेएनयू समेत देश के कुछ और विश्वविद्यालयों के छात्र भी आंदोलनरत हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)