वर्ष 2013 में एनइइटी के कारण एआइपीएमटी का आयोजन नहीं हुआ था. इस बार यह कुछ बदलावों के साथ सामने आ रहा है. इसके सभी बिंदुओं पर गौर करते हुए योग्य उम्मीदवारों को तैयारी की शुरुआत अभी से करनी चाहिए, जिससे उन्हें सफलता मिलने में आसानी हो सके.
महत्वपूर्ण टॉपिक्स
परीक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी, तीनों पर बराबर महत्व दिया जाता है. कौन से टॉपिक महत्वपूर्ण हैं, जानकारी दे रहे हैं कैरियर प्वाइंट (कोटा) के निदेशक प्रमोद महेश्वरी.
फिजिक्स : मॉडर्न फिजिक्स : एटॉमिक स्ट्रक्चर, फोटो इलेक्ट्रिक इफेक्ट, ड्यूअल नेचर, न्यूक्लियर फिजिक्स एंड रेडियोएक्टिविटी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस.
हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स : हीट फ्लो (कंडक्शन, रेडिएशन), केटीजी, थर्मोडायनेमिक्स, साउंड वेव.
इलेक्ट्रोडायनेमिक्स : इलेक्ट्रोस्टेटिक्स, केपेसिटर्स, इलेक्ट्रिकल सर्किट्स एंड मेजरिंग इंस्ट्रमेंट्स, मैग्नेटिज्म, इएमआइ एंड एसी. मेकेनिक, रे एंड वेव ऑप्टिक्स
केमिस्ट्री : फिजिकल केमिस्ट्री : इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, केमिकल थर्मोडायनेमिक्स, कॉल्लिगेटिव प्रॉपर्टीज, केमिकल काइनेटिक्स.
इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री : को-ऑर्डिनेशन केमिस्ट्री, पी ब्लॉक, केमिकल बॉन्डिंग.
ऑर्गेनिक केमिस्ट्री : जनरल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
बायोलॉजी : बायोलॉजी एक ऐसा विषय है, जिसमें किसी भी टॉपिक को छोड़ा नहीं जा सकता है. इसलिए इसकी तैयारी के लिए अन्य दोनों विषयों के मुकाबले ज्यादा समय देना होगा.
जरूरी जानकारियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर, 2013
लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2014
परीक्षा तिथि : 4 मई, 2014,
परीक्षा समय : सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक.
पता : द असिस्टेंट सेक्रेटरी (एग्जाम), ऑल इंडिया प्री-मेडिकल / प्री- डेंटल एंट्रेंस टेस्ट यूनिट, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, शिक्षा केंद्र-2, कम्युनिटी सेंटर, प्रीत विहार,
दिल्ली. 110092.
फोन : 011-22509256-59.
हेल्पलाइन नंबर : 011-40360360
वेबसाइट :
आवेदन के लिए लिंक :
और जानकारी के लिए देखें : hhttp://aipmt.nic.in/aipmt/ShowPdf. aspx?Type=BF0F90D7E8E015A04E4D25DB4241E3A0A054D790&ID=DA4B9237BACCCDF19C0760CAB7AEC4A8359010B0