17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान :क्वेटा में आत्मघाती धमाका, 14 की मौत

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के क्वेटा शहर के सैटेलाइट टाउन में हुए आज एक धमाके में करीब 14 लोगों के मौत की खबर है जबकि इसमें 20 लोग घायल हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धमाका आज सुबह एक पोलियो सेंटर के पास हुआ. यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास का इलाका इससे थर्रा […]

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के क्वेटा शहर के सैटेलाइट टाउन में हुए आज एक धमाके में करीब 14 लोगों के मौत की खबर है जबकि इसमें 20 लोग घायल हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धमाका आज सुबह एक पोलियो सेंटर के पास हुआ. यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास का इलाका इससे थर्रा गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तोधमाके बाद फायरिंग की आवाज भी सुनाई दी.

धमाके के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया. विस्फोट के बाद पुलिस और राहत-बचावकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बलूचिस्तान के गृहमंत्री मीर सरफराज बुगती ने बताया कि इस धमाके में आत्मघाती हमलावर का हाथ है. इस धमाके में 13 पुलिसकर्मी मारे गए हैं जबकि मृतकों में एक अधिकारी है. उन्होंने कहा कि हम आतंक के सामने घुटने नहीं टेकेंगे. बलूचिस्तान की शांति भंग करने के लिए ऐसा किया गया है. क्वेटा के डीआइजी ने कहा कि इस धमाके में सात से आठ किग्रा विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. इस धमाके में ज्यादातर पुलिसकमर्मियों की जान गयी है जो पोलियोकर्मियों की सुरक्षा में लगे थे.

बलूचिस्तान के मुख्‍यमंत्री नवाब सनाउल्ला जेहरी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि हम आतंक को बर्दास्त नहीं करेंगे.

बताया जा रहा है कि सोमवार से क्वेटा और बलूचिस्तान के अन्य जिलों में तीन दिवसीय पोलियो विरोधी अभियान जारी है जिसका आज अतिंम दिन है. उसी के तहत पोलियो सेंटर से बच्चों को दवा पिलाने के लिए टीम भेजने का कार्य प्रगति पर था. इस पोलियो अभियान का मकसद इन जिलों के पांच साल की उम्र से कम के 2.4 लाख बच्चों पोलियो की दवा पिलाना था. इस धमाके के बाद पोलियो अभियान को स्थगित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें