इस्लामाबाद :पाकिस्तान के क्वेटा शहर के सैटेलाइट टाउन में हुए आज एक धमाके में करीब 14 लोगों के मौत की खबर है जबकि इसमें 20 लोग घायल हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धमाका आज सुबह एक पोलियो सेंटर के पास हुआ. यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास का इलाका इससे थर्रा गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तोधमाके बाद फायरिंग की आवाज भी सुनाई दी.
Anti polio campaign suspended in Quetta after blast at polio centre kills 14, injures several. Pakistan is 1 of 2 polio endemic countries.
— ANI (@ANI) January 13, 2016
धमाके के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया. विस्फोट के बाद पुलिस और राहत-बचावकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बलूचिस्तान के गृहमंत्री मीर सरफराज बुगती ने बताया कि इस धमाके में आत्मघाती हमलावर का हाथ है. इस धमाके में 13 पुलिसकर्मी मारे गए हैं जबकि मृतकों में एक अधिकारी है. उन्होंने कहा कि हम आतंक के सामने घुटने नहीं टेकेंगे. बलूचिस्तान की शांति भंग करने के लिए ऐसा किया गया है. क्वेटा के डीआइजी ने कहा कि इस धमाके में सात से आठ किग्रा विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. इस धमाके में ज्यादातर पुलिसकमर्मियों की जान गयी है जो पोलियोकर्मियों की सुरक्षा में लगे थे.
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्ला जेहरी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि हम आतंक को बर्दास्त नहीं करेंगे.
बताया जा रहा है कि सोमवार से क्वेटा और बलूचिस्तान के अन्य जिलों में तीन दिवसीय पोलियो विरोधी अभियान जारी है जिसका आज अतिंम दिन है. उसी के तहत पोलियो सेंटर से बच्चों को दवा पिलाने के लिए टीम भेजने का कार्य प्रगति पर था. इस पोलियो अभियान का मकसद इन जिलों के पांच साल की उम्र से कम के 2.4 लाख बच्चों पोलियो की दवा पिलाना था. इस धमाके के बाद पोलियो अभियान को स्थगित कर दिया गया है.