
बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ़ इस साल 17 जनवरी को मुंबई में होने वाली मैराथन में हिस्सा लेंगी.
मुंबई मिरर से की गई बातचीत में 32 साल की अभिनेत्री ने कहा, "जब रॉनी स्क्रूवाला ने मुझसे उनकी चैरिटी फाउंडेशन के लिए हिस्सा लेने को कहा तो मैने तुरंत हां कर दी."
वो कहती हैं, "मेरी ट्रेनर यासमीन मुझसे इस दौड़ के लिए काफी मेहनत करवा रही हैं और मैं अपने आप को इस चुनौती के लिए फिट मानती हूं."

कैटरीना की ट्रेनर यासमीन ने मुंबई मिरर को बताया, "कैटरीना एक प्रोफेशनल धावक नहीं हैं, इसलिए वो 6 किलोमीटर के ‘ड्रीम रन’ में ही हिस्सा लेंगी."
उनके मुताबिक, "कैटरीना अपनी ट्रेनिंग पर कड़ी मेहनत कर रही हैं . इसमें वो एक पर्वतारोही की तरह मास्क लगा कर ट्रेनिंग करती हैं. वो अपने खान-पान पर खास ध्यान दे रही हैं."
कैटरीना के पहले भी कई बॉलीवुड कलाकारों के नाम मुंबई मैराथन से जुड़े हैं.

अभिनेता जॉन अब्राहम इसके ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं.
हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार भी लोगों को सेहत का ध्यान रखने की सलाह देते हुए मुंबई मैराथन का प्रचार करने पहुंचे थे.
(यदि आप बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए इस लिंक पर जाएं.)