सीरिया से आ रही ख़बरों के मुताबिक़ सरकारी सेना की घेरेबंदी में फँसे मदाया शहर में लोग भूख से मर रहे हैं.
ये शहर लेबनान सीमा के नज़दीक़ है और महीनों से सरकारी सैन्य बलों और हिज़बुल्ला लड़ाकों की घेरेबंदी में है.
मानवाधिकारों पर नज़र रखने वाले एक समूह के मुताबिक़ कम से कम 17 लोग या तो भूख से मरे हैं या शहर छोड़ने की कोशिशों के दौरान उन्हें गोली मार दी गई है.
फौज की घेरेबंदी में फंसे मदाया शहर में लोग बेहद अमानवीय हालातों में रहने के लिए मजबूर हैं.
इस शहर में सड़ रही लाशों की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)