23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण चीन सागर में चीन की गतिविधियां चिंताजनक : अमेरिका

वाशिंगटन : रणनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण दक्षिण चीन सागर में एक कृत्रिम द्वीप पर चीन द्वारा एक विमान उतारे जाने पर चिंता जताते हुए अमेरिका ने कहा है कि चीन का यह हालिया कदम ‘‘क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता के लिहाज से मददगार नहीं है.” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल दैनिक […]

वाशिंगटन : रणनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण दक्षिण चीन सागर में एक कृत्रिम द्वीप पर चीन द्वारा एक विमान उतारे जाने पर चिंता जताते हुए अमेरिका ने कहा है कि चीन का यह हालिया कदम ‘‘क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता के लिहाज से मददगार नहीं है.” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमें यह उडान गतिविधि इस क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता के लिए मददगार नहीं लगी.

यह हमारे उस यकीन के खिलाफ है, जो मानता है कि कृत्रिम द्वीप निर्माण की प्रक्रिया बंद होनी चाहिए. प्रतिष्ठानों का सैन्यीकरण बंद होना चाहिए, फिर चाहे उनका निर्माण कृत्रिम रूप से हुआ हो या नहीं. यह इसलिए बंद होना चाहिए क्योंकि इससे सिर्फ तनाव ही बढता है.” उन्होंने कहा, ‘‘हमारी चिंता यह है कि एक विवादित क्षेत्र में एक नये एयरफील्ड में उडान संचालन शुरू करने से सिर्फ और सिर्फ तनाव ही बढेगा और क्षेत्रीय स्थिरता पर खतरा पैदा होगा.”

जब किर्बी से दक्षिण चीन सागर में फियरे क्रॉस रीफ में चीन द्वारा उसका विमान उतारने का फैसला लिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमारी चिंता इस गतिविधि विशेष को लेकर है कि यह एक नवीनतम गतिविधि है और यह एक ऐसे क्षेत्र में हुई है, जो विवादित है. और इसके बारे में हमारा यह नजरिया है, यह एक विवादित क्षेत्र है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें