23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में बनें स्पेशलिस्ट ऑफिसर

आइबीपीएस ने सीडब्ल्यूइ स्पेशलिस्ट परीक्षा-3 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक आवेदक आवेदन कर तैयारी शुरू कर दें.. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) 20 पब्लिक सेक्टर बैंक के लिए अनिवार्य कॉमन रिटेन एग्जाम (सीडब्ल्यूइ) स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर (एसपीएल-3) आयोजित कर रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से 21 पब्लिक सेक्टर बैंकों में नियुक्तियां […]

आइबीपीएस ने सीडब्ल्यूइ स्पेशलिस्ट परीक्षा-3 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक आवेदक आवेदन कर तैयारी शुरू कर दें..

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) 20 पब्लिक सेक्टर बैंक के लिए अनिवार्य कॉमन रिटेन एग्जाम (सीडब्ल्यूइ) स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर (एसपीएल-3) आयोजित कर रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से 21 पब्लिक सेक्टर बैंकों में नियुक्तियां दी जायेंगी. परीक्षा पास करनेवाले परीक्षार्थियों को स्कोर कार्ड दिये जायेंगे. इस स्कोर कार्ड के माध्यम से बैंक में संबंधित रिक्तियां निकलने पर आवेदन किया जा सकता है. इस परीक्षा की योग्यता से इतर सभी बैंकों की अपनी चयन प्रक्रिया और योग्यता है, जिसके आधार पर आवेदन किया जा सकता है. इस परीक्षा के माध्यम से निम्न पदों पर नियुक्ति मिलेगी.

पद
स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स. इसके तहत इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर (स्केल-1), एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल-1), राजभाषा (हिंदी) ऑफिसर (स्केल-1), लॉ ऑफिसर (स्केल-1), एचआर / पर्सनल ऑफिसर (स्केल-1), मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-1), इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर (स्केल-2), लॉ ऑफिसर (स्केल-2), चार्टर्ड एकाउंटेंट (स्केल-2), मैनेजर क्रेडिट (स्केल-2), फाइनेंस एग्जीक्यूटिव (स्केल-2).

योग्यता
आवेदकों का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है. हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गयी है. स्केल 1 पदों के लिए आवेदकों का जन्म 2 नवंबर, 1983 से 1 नवंबर, 1993 के बीच होनी चाहिए. स्केल 2 के पदों के लिए आवेदकों की जन्म तिथि 2 नवंबर, 1978 से 1 नवंबर, 1993 के बीच होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन

सीडब्ल्यूइ एसपीएल-3 के लिए आइबीएस की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

परीक्षा पैटर्न
सीडब्ल्यूइ स्पेशलिस्ट ऑफिसर की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा कुल दो घंटे की होगी. इसमें रीजनिंग, इंगलिश, प्रोफेशनल नॉलेज के 50-50 प्रश्न आयेंगे. रीजनिंग 50, इंगलिश 25 और प्रोफेशनल नॉलेज 75 अंकों का होगा. लॉ ऑफिसर स्केल-1 व 2 और राजभाषा अधिकारी स्केल-1 के लिए जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न (जिसमें बैंकिंग इंडस्ट्री से संबंधित चीजें ज्यादा होंगी) 50 अंकों के आयेंगे. वहीं आइटी ऑफिसर स्केल-1 और 2, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर स्केल 1, एचआर / पर्सनल ऑफिसर स्केल-1, मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-1, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स स्केल-2 और मैनेजर क्रेडिट / फाइनेंस एग्जीक्यूटिव स्केल-2 के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न, 50 अंकों के आयेंगे.

परीक्षा में कुल 200 प्रश्न, 200 अंकों के होंगे. गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटे जायेंगे. परीक्षा में इंगलिश सेक्शन को छोड़ कर बाकी सेक्शन इंगलिश और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा. परीक्षा पास करने के बाद 100 अंकों का इंटरव्यू भी होगा.

तैयारी का तरीका
बाजार में सीडब्ल्यूइ से संबंधित कई किताबें उपलब्ध हैं. इनकी मदद लें. साथ ही करेंट अफेयर्स के लिए रोज एक अंगरेजी अखबार पढ़ें. अपने स्पेशल विषय पर मजबूत पकड़ बनाएं.

मुख्य जानकारी

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :

14 दिसंबर, 2013

परीक्षा की संभावित तिथि : फरवरी, 2014

विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें :

http://www.ibps.in/

परीक्षा संबंधित लिंक :http://www.ibps.in/career_pdf/Draft_ad_Specialist_Officers_III.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें