
ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न पुलिस ने इस साल मई में चरमपंथी गतिविधियों के आरोप में 17 साल के जिस किशोर को हिरासत में लिया था, उन्होंने अपना गुनाह क़बूल कर लिया है.
किशोर को 25 अप्रैल से आठ मई के बीच चरमपंथी गतिविधियों में शामिल होने या इसकी योजना बनाने का दोषी पाया गया था.
किशोर ने सुनवाई के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. अभियोजन पक्ष ने किशोर के ख़िलाफ़ दो अन्य आरोपों को ख़ारिज कर दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस एएपी के अनुसार इससे पहले हुई सुनवाई में ये बात सामने आई थी कि किशोर ऑनलाइन निर्देश की मदद से विस्फोटक तैयार करता था.
पुलिस ने अदालत को ये भी जानकारी दी है कि छापे के दौरान कट्टरपंथी इस्लामिक प्रचार के संकेत मिले थे.

किशोर को जमानत नहीं मिली है और उसे हिरासत में ही रखा गया है.
अदालत में अगली पेशी गुरुवार को है.
अभी पिछले हफ़्ते सिडनी में 15 साल के किशोर को हिरासत में लिया गया था. आरोप है कि उसने सरकारी और पुलिस की इमारतों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)