17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरिस में मिला संदिग्ध आत्मघाती जैकेट

ब्रुसेल्स : एक सफाईकर्मी को एक विस्फोटक जैकेट मिली है जो उन जैकेटों से मिलती जुलती है जिनका इस्तेमाल पेरिस हमलों में हुआ था. इससे संभावना जताई जा रही है कि संदिग्ध ने या तो जैकेट में किसी खराबी के कारण अपने अभियान को बीच में छोड़ दिया या वह डर कर भाग गया. यह […]

ब्रुसेल्स : एक सफाईकर्मी को एक विस्फोटक जैकेट मिली है जो उन जैकेटों से मिलती जुलती है जिनका इस्तेमाल पेरिस हमलों में हुआ था. इससे संभावना जताई जा रही है कि संदिग्ध ने या तो जैकेट में किसी खराबी के कारण अपने अभियान को बीच में छोड़ दिया या वह डर कर भाग गया.

यह जैकेट उस स्थान के निकट मिली है जहां संदिग्ध का एक मोबाइल फोन मिला था. जैकेट ऐसे समय में मिली है जब बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने एक गंभीर और आसन्न खतरों का हवाला देते हुए कम से कम एक और सप्ताह के लिए सर्वाधिक उंचे स्तर की सतर्कता बरतने की घोषणा की थी.

राजधानी में पिछले तीन दिनों से सुरक्षा संबंधी कदम उठाए जा रहे हैं जिसके कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. फ्रांस में पुलिस ने बताया कि एक सफाईकर्मी को पेरिस के दक्षिणी किनारे और हमलास्थलों से काफी दूरी पर चातिल्लोन मोंट्रोग में एक मलबे से ढेर से डेटोनेटर रहित एक विस्फोक जैकेट मिली.

एक पुलिस अधिकारी ने बाद में बताया कि जैकेट में पेंच और उसी प्रकार के विस्फोटक :टीएटीपी: लगे हुए थे जिनका इस्तेमाल 13 नवंबर को पेरिस हमलों में किया गया था. इन हमलों में 130 लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हो गये थे.

दो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह जैकेट कल उसी इलाके से मिले जहां पेरिस पर हुए हमलों के दिन भगोड़े संदिग्ध सालाह अब्देसलाम का मोबाइल फोन मिला था लेकिन जैकेट का उससे औपचारिक रुप से संबंध तय नहीं किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने यह बात अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताई क्योंकि वे जांच पर चर्चा करने के लिए अधिकृत नहीं हैं.

आतंकवाद संबंधी मामलों में बेल्यिजम के विशेषज्ञ क्लाउड मोनिक्वेत ने दो संभावनाएं व्यक्त की हैं. पहली संभावना यह है कि अब्दलेसलाम एक आत्मघाती अभियान पूरा करने को लेकर डर गया था और इस बात की अधिक संभावना है कि उसने विस्फोट जैकेट में कोई गड़बड़ी होने के कारण उसे गिरा दिया. मोनिक्वेत हमलों के बाद से बेल्जियम और फ्रांस के जांचकर्ताओं के संपर्क में हैं.

घबराहट में एक दोषपूर्ण जैकेट बन गयी होगी लेकिन उन्होंने इस्लामिक स्टेट से जुड़े व्यक्ति के डर जाने संबंधी संभावना पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्लभ है कि वे अपने अभियान को अंत तक नहीं लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि यह केवल परिकल्पना है क्योंकि उन्होंने विस्फोटक जैकेट के बारे में अभी तक जांचकर्ताओं से बात नहीं की है.

अब्देसलाम की तलाश जारी है. उसका भाई ब्राहिम उन हमलावरों में शामिल है जिन्होंने स्वयं को बम से उड़ा लिया था. वह हमलों के बाद सीमा पार करके बेल्जियम गया. इससे पहले फ्रांस की पुलिस ने उसे रोका भी था और उससे पूछताछ भी की थी. इसके बाद उन्होंने उसे जाने दिया.

बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने कहा कि ब्रुसेल्स में एक गंभीर और आसन्न खतरे की आशंका है जिसके लिए शहर में उच्चतम स्तर की सतर्कता बरती जा रही है जबकि देश के अन्य इलाकों में दूसरे सबसे उच्चतम स्तर की सतर्कता बरती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें