पटना/दरभंगा : बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए राज्य के नौ जिलों मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा के कुल 57 विधानसभा क्षेत्रों मेंकड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. सुबह के दस बजे तक कुल 17.67 प्रतिशत व नौ बजे तक 11.23 प्रतिशत वोट पड़े हैं.इस बीच खबर है कि दरभंगा शहर में वार्ड नंबर 33 के वार्ड पार्षद अनंता देवी के पति चंदन गुप्ता को पुलिस ने सुबह सुबह ही गिरफ्तार कर लिया है.यह चरण अबतक के सारे चरणों से अपेक्षाकृत अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बिहार की राजनीति में कांटे की लड़ाई होने की स्थिति में जीत हार यहीं से तय होती है. इसलिए महागंठंधन व एनडीए दोनों यहां अपना प्रदर्शन सुधारने की कोशिश में लगे हैं. पहले घंटे में कुल 5.58 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. नौ बजे तक 11.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है.माना जा रहा है कि यहां पप्पू यादव व असुद्दीन ओवैसी फैक्टर निर्णायक होगा.
खबर है कि सुपौल में एसएसबी जवानों पर वोटरों को बरगलाने का अारोप लगा है.यहांके 235 नंबर के वोटरों ने कहा है कि एसएसबीजवान वोटरों कोगुमराह कर रहे हैं. ऐसे ही आरोपा उदा किशुनगंज नउवालगान मध्य विद्यालय में भी लगे हैं. उधर मधेपुरा में एक बूथ पर सुरक्षा बलों व वोटरों में हल्की झड़प की खबर है. वहां भाजपा पोलिंग एजेंट व सुरक्षा कर्मी आपस में भीड़ गये.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सभी 57 सीटों में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.
उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव के तहत आज जारी मतदान में कुल 1,55,43,594 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,55,36,660 सामान्य मतदाता और 6,934 सेवा मतदाता हैं. सामान्य मतदाताओं में 81,84,948 पुरुष और 73,51,277 महिलाएं शामिल हैं.
लक्ष्मणन ने बताया कि सुचारू रूप से मतदानसंपन्न कराए जाने के लिए 14,709 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 335 आदर्श मतदान केंद्र, 5518 संवेदनशील और 276 नक्सल प्रभावित हैं.
उन्होंने बताया कि जिन 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है उनमें से 55 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक तथा सहरसा जिला के नक्सल प्रभावित दो विधानसभा क्षेत्रों सिमरी बख्तियारपुर और महिषि में सुरक्षा कारणों और एहतयात के तौर पर मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित किया गया है.
लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवं चरण में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए अर्द्ध सैनिक बलों के साथ राज्य पुलिस बल की कुल 1033 कंपनियां तैनाती की गयी है तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है.
बिहार में जारी विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने सहयोगी दलों लोजपा, रालोसपा एवं हम सेक्युलर के साथ चुनाव लड़ रही है और उसका मुकाबला प्रदेश में सत्तारुढ जदयू, राजद एवं कांग्रेस के महागठबंधन से है, हालांकि भाकपा नीत वामदलों के गठबंधन के अलावा मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी कुछ अन्य दलों के साथ तीसरा मोर्चा बना कर मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के इस अंतिम चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत महागठबंधन में जदयू ने 25, राजद ने 20 और कांग्रेस ने 12 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारखड़ा किए हैं जबकि राजग में शामिल भाजपा, लोजपा, रालोसपा एवं हम सेक्युलर ने क्रमश: 38, 11, 5 और 3 सीटों पर अपने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं.
वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 57 विधानसभा क्षेत्रों में से विपक्षी पार्टी भाजपा ने 23 सीटें, उस समय उसके साथ सरकार में शामिल रही जदयू ने 20 जीती थी. राजद ने 8 सीटें, कांग्रेस ने 3, लोजपा ने 2 सीटें जीती थीं जबकि एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे थे.
बिहार विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण में हैदराबाद से सांसद और एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की लोकप्रियता भी परखी जाएगी क्योंकि उनकी पार्टी ने मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके में पहली बार जहां छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं.उनकीपार्टी अपने बलबूते बिहार में चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सरकार में शामिल पार्टी शिवसेना ने भी सीमांचल इलाके में अपने कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं.
मतगणना आठ नवंबर को होगी. 243 सदस्यीय मौजूदा बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है.