23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान में रोबोट करेगा खेती!

भविष्य में रोबोट भी किसान की भूमिका में हो सकते हैं. ‘पॉपुलर साइंस’ के मुताबिक, जापान की एक कंपनी खेती के लिए एक इनडोर लेट्युस फार्म बना रही है, जो पूरी तरह से रोबोट और कंप्यूटर आधारित होगा. ‘स्प्रीड’ नामक इस कंपनी को उम्मीद है कि खेत रूपी उसकी फैक्ट्री की शुरुआत 2017 तक हो […]

भविष्य में रोबोट भी किसान की भूमिका में हो सकते हैं. ‘पॉपुलर साइंस’ के मुताबिक, जापान की एक कंपनी खेती के लिए एक इनडोर लेट्युस फार्म बना रही है, जो पूरी तरह से रोबोट और कंप्यूटर आधारित होगा. ‘स्प्रीड’ नामक इस कंपनी को उम्मीद है कि खेत रूपी उसकी फैक्ट्री की शुरुआत 2017 तक हो जायेगी. पूरी तरह से आॅटोमेटिक फार्मिंग प्रक्रिया से कंपनी को उम्मीद है कि पर्यावरण सुरक्षा के साथ कम लागत पर खेती की जा सकेगी.

इसकी फैक्ट्री में मिट्टी का इस्तेमाल किये बिना खेती होगी, जिससे पर्यावरण का कम से कम नुकसान होगा. दरअसल, इस प्रक्रिया के तहत हाइड्रोपोनिक्स विधि से खेती की जायेगी. इसके तहत 98 फीसदी से ज्यादा पानी को दोबारा से इस्तेमाल में लाया जायेगा. इसके अलावा, इस फैक्ट्री में पेस्टीसाइड का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा.

कंपनी का मकसद है कि नयी विधि से आॅटोमेटिक खेती के तहत कार्बन डाइआक्साइड के उत्सर्जन पर नियंत्रण कायम किया जा सकेगा. इसके तहत बुआई से लेकर कटाई तक का काम रोबोट करेगा. हालांकि, कंपनी ने बोआई के लिए जो मशीन विकसित किया है, उसकी निगरानी इंसान ही करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें