वैशाली : बिहार चुनाव के तीसरे चरण के लिए एनडीए के पक्ष में प्रचार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की धरती के लिए मेरा 3 सूत्रीय कार्यक्रम बिजली, पानी और सड़क है. वहीं बिहार के परिवारों के लिए भी मेरा तीन सूत्रीय कार्यक्रम युवकों को पढ़ाई, कमाई और बुजुर्गों को दवाई है. यह छह सूत्रीय कार्यक्रम बिहार का भाग्य बदलेगा. महागंठबंधन पर हमला तेज करते हुए कहा कि साठ सालों तक बिहार को बर्बाद करने वालों को सजा देने के लिए यह चुनाव हैं. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने नीतीश-लालू पर हमला तेज करते हुए कहा कि जितना ज्यादा कीचड़ फेंकोगे, कमल उतना ही खिलेगा.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश-लालू पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने सभा में मौजूद भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि साफ दिख रहा है कि 8 तारीख की बिहार की दिवाली कैसी होगी. उन्होंने कहा कि ये चुनाव बिहार ही नहीं, पूरे हिंदुस्तान के लिए दो-दो दिवाली लेकर आयेगा और एक छोटी सी दिवाली की शुरुआत हो चुकी है.