23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन बातों का महत्व आज भी है

दक्षा वैदकर हमारे बड़े-बुजुर्ग जिंदगी की बहुत सारी सच्चाईयों को जानते थे. जिंदगी की इन सच्चाईयों को उन्होंने भोगा, देखा और जाना था, शायद इसलिए पुरानी हो चुकी यह बातें आज की हमारी लाइफ में भी बहुत मायने रखती हैं. माइंडसेट का पावर : हम किस माइंडसेट के हैं, इसका असर भी हमारी जिंदगी पर […]

दक्षा वैदकर

हमारे बड़े-बुजुर्ग जिंदगी की बहुत सारी सच्चाईयों को जानते थे. जिंदगी की इन सच्चाईयों को उन्होंने भोगा, देखा और जाना था, शायद इसलिए पुरानी हो चुकी यह बातें आज की हमारी लाइफ में भी बहुत मायने रखती हैं.

माइंडसेट का पावर : हम किस माइंडसेट के हैं, इसका असर भी हमारी जिंदगी पर बहुत पड़ता है. एक पॉजिटिव और स्ट्रॉन्ग माइंडसेट वाला इंसान अपनी जिंदगी में आई कठिन परिस्थिति में जल्दी निराश नहीं होता है. नकारात्मक विचार आने से पहले ही वह उन्हें अपने दिमाग से बाहर कर देता है. अपने आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाने के लिए उसे किसी की जरूरत नहीं होती है.

चीजों के लिए ग्रेटफुल होना चाहिए : हर वक्त जिंदगी से शिकवा-शिकायत करके आपको क्या मिल जायेगा? हां, खुद को दुखी जरूर कर लेंगे. इसके बजाय आपको तो ऊपर वाले को शुक्रिया कहना चाहिए, जिसने इतनी अच्छी दुनिया बनायी. आपको जिंदगी में ऐसी कई चीजें दी हैं, जिसने आपकी जिंदगी को हसीन बनाया है.

जिम्मेवारियों से भागना नहीं चाहिए : हममें से बहुत से लोग पूरी जिंदगी जिम्मेवारियों से बचना चाहते हैं, लेकिन आप जरा सोचिए कि बिना जिम्मेवारी के आप एक सच्ची खुशी को कैसे पहचानेंगे. जिम्मेवारी किसी तरह का कोई भार नहीं होती है, बल्कि यह तो आपको खुद को साबित करने का एक जरिया होती है. इसलिए जिम्मेवारियों से कभी भागें नहीं, नहीं तो आपकी यह आदत आपको जिम्मेवारी से भागने वाला इंसान ही बनायेगी. हमेशा वर्तमान के बारे में सोचना : बहुत से लोग अपनी जिंदगी को या तो भविष्य में या फिर भूतकाल में जी रहे होते हैं. यह जिंदगी को एक तरह से बर्बाद करने जैसा ही है. भूतकाल और भविष्य यह दो ऐसे समय होते हैं, जिन्हें न तो आप वापस ला सकते हैं और न ही उन्हें अपने जैसा बना सकते हैं.

हां, वर्तमान को जरूर खराब करते हैं इस आदत से. इसलिए हमेशा वर्तमान में जिएं और जिंदगी के हर लम्हे को खुल कर जीने का अहसास पाइए. यही सही तरीका है, जिंदगी को जीने का.

daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in

बात पते की..

– आपकी जिंदगी आपकी खुद की है. इसमें दूसरों के बताये रास्ते पर क्यों चलना. क्यों किसी की नकल करना. अपना रास्ता खुद बनाएं.

– दर्द से परेशान न हों. दर्द हमारी जिंदगी का हिस्से होते हैं. वे न हों, तो हमें खुशी व प्रसन्नता को कोई अहसास ही नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें