अमरीका के मिन्नेसोटा प्रांत के छोटे से नगर का मेयर 4 साल के बच्चे को चुना गया है. इस बालक का नाम रॉबर्ट टफ्स है. ‘टैस्ट ऑफ डोरसेट’ फैस्टीवल के दौरान लोगों ने उसे डोरसेट नगर का मेयर चुना.
इस नगर में महज 22 लोग ही रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक छोटे बच्चे को मेयर चुनना इस बात का संकेत है कि यहां इस पद पर नियुक्त होने वाले शख्स की जिम्मेदारियां कुछ खास नहीं हैं.