Advertisement
जो जैसा करता है वो वैसा भरता है
दक्षा वैदकर बीते दिनों कुणाल खेमू की फिल्म ‘भाग जॉनी’ रिलीज हुई. वैसे बहुत कम लोगों ने यह फिल्म देखी, लेकिन जिसने भी देखी, उसे पसंद आयी. फिल्म में जॉनी की बॉस उस पर ऑफिस के सीक्रेट्स चोरी करने का आरोप लगाती है, जो सच होता है. वह जॉनी से कहती है कि या तो […]
दक्षा वैदकर
बीते दिनों कुणाल खेमू की फिल्म ‘भाग जॉनी’ रिलीज हुई. वैसे बहुत कम लोगों ने यह फिल्म देखी, लेकिन जिसने भी देखी, उसे पसंद आयी. फिल्म में जॉनी की बॉस उस पर ऑफिस के सीक्रेट्स चोरी करने का आरोप लगाती है, जो सच होता है. वह जॉनी से कहती है कि या तो इस गलती के लिए 10 साल के लिए जेल जाओ या फिर मेरा काम करो.
वह उसे एक होटल में भेजती है. वहां उसे एक लड़की से दोस्ती बढ़ाने को कहती है. जब वह ऐसा कर लेता है, तो बॉस जॉनी को उस लड़की को मार डालने को कहती है. जॉनी परेशान हो जाता है. वह लड़की को मारने के लिए उठता ही है कि तभी एक जिन्न आता है.
वह उसे कहता है कि यह रास्ता ठीक नहीं, लेकिन जॉनी नहीं सुनता. तब वह उसे 72-72 घंटे के दो जीवन जीने का मौका देता है. वह कहता है कि एक में तुम उस लड़की को मार डालो और एक में मत मारो. दोनों में देखो कि तुम्हारे साथ आगे क्या होता है. जॉनी मान जाता है. 72 घंटे के एक जीवन में वह लड़की को मार डालता है. उसकी बॉस अपने वादे से मुकर जाती है और खुद पुलिस को उसके पीछे लगा देती है. इन सब से बचने के लिए वह खूब भागता है और इस चक्कर में एक के बाद एक वह कई खून कर देता है.
वह बॉस को भी मार डालता है. उसके हाथों में रुपयों से भरा बैग आ जाता है और वह देश छोड़ कर भागने का प्रयास करता है. वहीं, दूसरे जीवन में वह लड़की को सच-सच बताता है कि उसे यहां क्यों भेजा गया है. दोनों होटल से जान बचा कर भागते हैं. तकलीफें आती हैं, लेकिन ,साथ नहीं छोड़ते. दोनों में प्यार भी हो जाता है. देखते ही देखते 72 घंटे पूरे हो जाते हैं. अब जिन्न प्रकट होता है और जॉनी से दोनों जीवन के बारे में पूछता है कि अब बता, तू कौन-सा जीवन सच करना चाहता है. जॉनी नोटों से भरे बैग को छोड़ प्यार को चुनता है.
दूसरा जीवन गायब हो जाता है. आगे जाकर जॉनी इस मुसीबत से निकल जाता है और उसे जीवनसाथी भी मिल जाती है. जिन्न बताता है कि अगर तुमने दूसरा जीवन चुना होता, तो आगे जाकर तू मरने ही वाला था. अच्छा हुआ, जो उसे नहीं चुना.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in
बात पते की..
– हालांकि यह बस एक फिल्म है, लेकिन असल जिंदगी में भी यही होता है. अगर आप सही व नेक रास्ता चुनते हैं, तो आपको फायदा ही होता है.
– बुरे काम कर के भले ही आपको कुछ देर का आनंद मिल जाये, पैसा-शोहरत मिल जाये, लेकिन इसका अंत बहुत ही दुखद होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement