23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की मौत, तीन घायल

सोनो: सोनो-डुमरी मुख्य मार्ग के सीएस कॉलेज के समीप गुरुवार को एक ट्रक व बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में जेएच 12 सी-9101 नंबर के बोलेरो का चालक हजारीबाग के बरकट्टा थाना अंतर्गत युगलम्हो गांव निवासी 40 वर्षीय नागेश्वर राम की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बोलेरो में सवार सीएस कॉलेज के प्रधानाध्यापक […]

सोनो: सोनो-डुमरी मुख्य मार्ग के सीएस कॉलेज के समीप गुरुवार को एक ट्रक व बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में जेएच 12 सी-9101 नंबर के बोलेरो का चालक हजारीबाग के बरकट्टा थाना अंतर्गत युगलम्हो गांव निवासी 40 वर्षीय नागेश्वर राम की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बोलेरो में सवार सीएस कॉलेज के प्रधानाध्यापक बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के डारहा गांव निवासी 30 वर्षीय समंजय कुमार पांडेय व उनकी पत्नी 25 वर्षीय पूनम देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. समंजय के दो वर्षीय पुत्र अनन्य को भी इस इस दुर्घटना में चोट आयी है. घटना की खबर मिलते ही सोनो थाना के एसआइ उपेंद्र प्रसाद, बैकुंठ पासवान व एएसआइ रविंद्र नाथ मिश्र द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर किया गया. बतौर चिकित्सक घायल दोनों पति-पत्नी की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी. बताया जाता है कि समंजय पांडेय हजारीबाग के गोंडा गांव अपने ससुराल से गुरुवार की सुबह सपरिवार भाड़े के बोलेरो से सोनो के लिए रवाना हुये थे. सोनो स्थित अपने आवास से महज एक -डेढ़ किलोमीटर दूर इनका बोलेरो एक ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 37 बी- 7867 से जा टकराया.

दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के बीच वाले सीट पर बैठे दंपत्ति आगे के शीशा तोड़ कर उसमें फं से थे. वहीं बोलेरो चालक की मृत्यु मौके पर ही हो गयी. बोलेरो परिअहा हजारीबाग के तुर्काबाद निवासी सुमन वर्णवाल की पत्नी उर्मिला देवी के नाम है जो संभवत: तुर्काबाद के झारखंड ग्रामीण बैंक से ऋण पर लिया गया था. घायल समंजय कुमार पांडेय सोनो में किराये के मकान में सपरिवार रहते हैं और सीएस कॉलेज में समाजशास्त्र के प्राध्यापक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें