श्री मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार को बाहरी की परिभाषा बतानी चाहिए. वे बतायें कि जद-यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, महासचिव केसी त्यागी और पवन वर्मा बिहारी हैं या बाहरी . ये तीनों लोग बिहार के कोटे से राज्यसभा के सदस्य क्यों बनाये गए . बिहार से लोकसभा का चुनाव जीतने वाले समाजवादी मधु लिमये और जार्ज फनांर्डीज को भी क्या नीतीश कुमार बाहरी बताकर अपमानित करना चाहते हैं . भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, सीपी ठाकुर और हुकुमदेव नारायण यादव जैसे नेता कर रहे हैं.
Advertisement
जात-पांत की बहस पर उतरे नीतीश: मोदी
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा है कि लोगों को विकास के मुद्दे से भटकाने के लिए जात-पात, अगड़ा-पिछड़ा और बाहरी-बिहारी जैसे समाज को बांटने वाले शिगूफे वे उछाल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आने को लेकर नीतीश कुमार बाहरी का […]
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा है कि लोगों को विकास के मुद्दे से भटकाने के लिए जात-पात, अगड़ा-पिछड़ा और बाहरी-बिहारी जैसे समाज को बांटने वाले शिगूफे वे उछाल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आने को लेकर नीतीश कुमार बाहरी का राग अलापते हैं, जबकि इटली-मूल की सोनिया गांधी के यहां आने पर महारानी जैसा स्वागत करते हैं.
नीतीश कुमार बतायें कि क्या ये लोग बाहरी हैं. पहले उन्होंने खुद को ही बिहार बताया, अब सिर्फ महागठबंधन के नेताओं को बिहारी बता रहे हैं. मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे नीतीश कुमार ने प्रांत और जाति के नाम पर फूट डालने वाले बयान देकर चुनावी बहस को निचले स्तर पर ला दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां दुनिया की दिग्गज कंपनियों के सहयोग से युवाओं के लिए रोजगार की रोशनी फैलाना चाहते हैं, वहां नीतीश कुमार लालू प्रसाद की लालटेन थाम कर बिहार को 1990 के अंधेरे दौर में लौटाना चाहते हैं.
ग्लोबल गांव में जीने को आतुर बिहार के युवा बाहरी-भीतरी जैसी ओछी मानसिकता को ठोकर मार कर बदलाव लाने का संकल्प कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement