23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन की जगह होगी कांग्रेस की अपनी सभा

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए तीन अक्तूबर को कहलगांव पहुंच रही है़ं उनकी यह सभा महागंठबंधन की नहीं होेकर केवल कांग्रेस की सभा होगी़ सभा के लिए तैयार पोस्टर में सोनिया गांधी के अलावा महागंठबंधन के अन्य प्रमुख नेता लालू प्रसाद व नीतीश कुमार दिखेंगे़. लेकिन […]

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए तीन अक्तूबर को कहलगांव पहुंच रही है़ं उनकी यह सभा महागंठबंधन की नहीं होेकर केवल कांग्रेस की सभा होगी़ सभा के लिए तैयार पोस्टर में सोनिया गांधी के अलावा महागंठबंधन के अन्य प्रमुख नेता लालू प्रसाद व नीतीश कुमार दिखेंगे़.

लेकिन सभा के लिए तैयार मंच पर लालू प्रसाद व नीतीश कुमार नहीं दिखेंगे़ कहलगांव की सभा पटना में 30 अगस्त को महागंठबंधन की आयोजित स्वाभिमान रैली की तरह नहीं दिखेगी़ स्वाभिमान रैली में सोनिया गांधी शामिल होकर महागंठबंधन धर्म को निभायी थी़ सोनिया गांधी के शामिल होने से कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा था़ स्वाभिमान रैली के ठीक 19 दिन बाद 19 सितंबर को पश्चिम चंपारण के रामनगर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा हुई थी़ यह सभा एक तरह से पहली चुनावी सभा थी़ इस सभा में नीतीश कुमार ने शामिल होने की बात कही थी़ लेकिन ऐन मौके पर सभा में शामिल नहीं हुए थे़ .

महागंठबंधन के दूसरे प्रमुख नेता लालू प्रसाद ने मंच शेयर करने से अपने को पल्ला झाड़ते हुए बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को भेजने का काम किये थे़ इससे यह चर्चा हो रही है कि सोनिया गांधी की सभा केवल कांग्रेस की सभा होगी़ जानकारों के अनुसार कहलगांव में सोनिया गांधी की मंच पर लालू-नीतीश नहीं दिखेंगे़ मंच पर कांग्रेस नेताओं के अलावा भागलपुर जिला के महागंठबंधन के नेता के उपस्थित रहने की संभावना है़ कहलगांव में चुनावी सभा संपन्न करने के बाद सोनिया गांधी उस दिन वजीरगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी़.
प्रत्याशियों की गतिविधि पर प्रभारी की रहेगी पैनी नजर
पटना. कांग्रेस प्रत्याशियों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रहेगी़ प्रत्याशियों पर नजर रखने का काम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपने स्तर से करेगी़ इसके लिए सदाकत आश्रम में कंट्रोल रूम बनाया गया है़ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी केएल शर्मा व परेश धनानी रेगुलर मॉनीटरिंग करेंगे़ इसके अलावा महासचिव सह बिहार प्रभारी सीपी जोशी का आना-जाना लगा रहेगा़ प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने पर्यवेक्षकों को प्रत्याशियों के क्षेत्र में रह कर देखने का निदेश दिया है़ पार्टी ने रोसड़ा में दिनेश कुमार सिन्हा,बछबाड़ा में मनोज मेहता, बेगूसराय में मधुसूदन मेहता, कहलगांव में शंभू पटेल, भागलपुर में रामनारायण झा व पवन कुमार झा, बरबीघा रविशंकर शर्मा, गोविंदपुर में शशिशेखर प्रसाद, सिकंदरा में प्रो़ अब्दुल हादी सिद्दकी, मोहनिया में मधु शर्मा मधुकर, चेनारी में अनिमेष हर्षवर्द्धन, कुटुंबा में ललित कुमार, औरंगाबाद में नवेेंदु झा, गया टाउन में सुल्तान अहमद व वजीरगंज में कुंदन गुप्ता को पर्यवेक्षक बनाया है़ सदाकत आश्रम में बने कंट्रोल रूम में सुबोध कुमार, महामंत्री ब्रजेश प्रसाद मुनन, सचिव उदय शर्मा के अलावा धनंजय शर्मा, राजेश तिवारी व जितेंद्र मिश्रा तैनात है़ं.
लोकशाही व तानाशाही के बीच चुनाव : अनिल शर्मा
पटना. सदाकत आश्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि बिहार में लोकशाही व तानाशाही के बीच चुनाव है़ पीएम नरेंद्र मोदी तानाशाह की तरह काम कर रहे है़ं उनके नेतृत्व में देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है़ पीएम नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र के प्रति आस्था रहती तो वे हर जगह ऊलूल-जुलूल नहीं बोलते़ ऐसे में कांग्रेस अपनी जिम्मेवारी के प्रति सचेष्ट है़ सांप्रदायिकता के बढ़ते हुए घोड़े पर लगाम लगाने का काम कांग्रेस कर रही है़ नरेंद्र मोदी का देश की सत्ता पर काबिज होने का स्टाइल पूर्व प्रधानमंत्री स्व़ वीपी सिंह की तरह है़ जिस तरह वीपी सिंह ने लोगों को गुमराह कर सत्ता काबिज किये़ उसी तरह नरेंद्र मोदी झूठ का सहारा लेकर, जुमलेबाजी कर लोगों को लुभा कर सत्ता हासिल किये़ पहले चरण के चुनाव में आठ सीट पर कांग्रेस काे शत प्रतिशत सफलता मिलेगी़ इन सीटों पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा है़ प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तीन को पहुंच रही है़ .
कांग्रेस जात की राजनीति नहीं करती है़ पार्टी जातिवाद व सांप्रदायिकता के विरोधी है़ टिकट बंटवारे में गड़बड़ी पर कहा कि किसी भी पार्टी में यह संभव नहीं है हर कार्यकर्ता के अनुकूल फैसला लिया जाये़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें