Advertisement
एक बूंद खून से जानिए सबकुछ!
आम तौर पर महज कुछ रोगों की जांच के लिए नमूने के तौर पर कई बूंद खून देना होता है. यदि अलग-अलग तरीके की जांच हो, तो कई बार खून का नमूना देना होता है. वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक का विकास किया है, जो आपके शरीर में वायरस संबंधी रिकॉर्ड के बारे में जीवनभर […]
आम तौर पर महज कुछ रोगों की जांच के लिए नमूने के तौर पर कई बूंद खून देना होता है. यदि अलग-अलग तरीके की जांच हो, तो कई बार खून का नमूना देना होता है. वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक का विकास किया है, जो आपके शरीर में वायरस संबंधी रिकॉर्ड के बारे में जीवनभर बतायेगा.
‘पॉपुलर साइंस’ के मुताबिक, हार्वर्ड में शोधकर्ताओं ने इसे विकसित किया है, जिसे ‘वरस्कैन’ नाम दिया गया है. हमारे इम्यून सिस्टम द्वारा पैदा किये गये एंटीबॉडिज को खत्म करने वाले वायरस के बारे में यह हमें जानकारी देगा. यह वरस्कैन किसी व्यक्ति के ब्लड सैंपल की लाइब्रेरी में मौजूद 93,000 वायरल कोड में से जांच करेगा और एंटीबॉडीज से उनका मिलान करेगा. यह एक हजार से ज्यादा विभिन्न प्रकार के वायरसों से जुड़े साक्ष्यों को तलाशने में सक्षम होगा.
आम तौर पर सामान्य बीमारी की दशा में उसके लक्षणों के आधार पर डॉक्टर मरीज की संभावित बीमारी की जांच के आधार पर उसका पता लगाते हैं, लेकिन हेपेटाइटिस सी की तरह कुछ ऐसी घातक बीमारियां हैं, जिनके बारे में पहले से जानकारी नहीं मिल पाती है और न ही कुछ घातक संकेत मिलते हैं. इन बीमारियों पर भी यह ‘वरस्कैन’ नजर रखेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement