Advertisement
बिहारशरीफ जिले में चाची-420 की गैंग हुई तैयार,सतर्क
बिहारशरीफ : 90 के दशक में चाची-420 के नाम से एक फिल्म आयी थी.इस फिल्म की पटकथा में कमल हसन को ओल्ड लेडीज के लूक में फिल्माया गया था. कमल हसन अपनी पत्नी को प्रभावित करने के लिए इसी लूक में उनके पिता के घर पर रह कर आया का काम किया करते थे. नालंदा […]
बिहारशरीफ : 90 के दशक में चाची-420 के नाम से एक फिल्म आयी थी.इस फिल्म की पटकथा में कमल हसन को ओल्ड लेडीज के लूक में फिल्माया गया था. कमल हसन अपनी पत्नी को प्रभावित करने के लिए इसी लूक में उनके पिता के घर पर रह कर आया का काम किया करते थे. नालंदा में अपराधियों ने अपराध की पठकथा कुछ इसी अंदाज में देने की ठानी है.
बुधवार की रात्रि चाची-420 की गैंग ने हरनौत बाजार के एक दुकान में इसी अंदाज में एक भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.वारदात को अंजाम देने वाले सभी अपराधी साड़ी-ब्लाउज पहन कर उक्त दुकान तक पैदल आये,जहां दुकान का ताला व शटर तोड़ कर लाखों रुपये मूल्यों के सामान के साथ बड़े ही आराम से चंपत हो गये.नालंदा पुलिस भी यह मान कर चल रही है कि जिले में इस तरह की चोरी की घटना पहली बार सामने आयी है.
दर्जनों की संख्या में रहे अपराधियों ने हरनौत बाजार के गोनावां रोड स्थित संजीवनी कॉम्प्लेक्स में स्थित संजीवनी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.दुकान से लाखों रुपये मूल्यों के नामी कंपनियों की कुल 42 एलसीडी ले भागने में कामयाब हो गये.इस संबंध में दुकान के मालिक व हरनौत थाना क्षेत्र के सेवदह गांव निवासी सिंटू कुमार ने संबंधित थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कराया है.
हरनौत थानाध्यक्ष सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान को लेकर पुलिस प्रयासरत है.थानाध्यक्ष ने दावे के साथ कहा कि सभी अपराधियों की गिरफ्तारी निकट भविष्य में कर ली जायेगी.
ऐसे देते हैं घटना को अंजाम
रात के अंधेरे में पुलिस को चकमा देने को लेकर चाची-420 गैंग के शातिर सदस्य लेडीज लुक में निकलते हैं.रास्ते में पुलिस मिल भी गयी तो महिला समझ कर नहीं रोक-टोक करती है.
इसका फायदा चाची-420 गैंग के शातिर उठाने में कामयाब रहे.घटना को अंजाम देने के पूर्व गैंग के शातिर घटनास्थल पर ही लेडीज लुक को त्याग कर घटना को अंजाम देते हैं.घटनास्थल के पास से पुलिस ने भारी मात्र में महिलाओं से संबंधित वस्त्र को बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement