22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में गोली मारकर पुलिस अधिकारी और मेयर की बहन की हत्या

ह्यूस्टन : एक बंदूकधारी ने आज अमेरिकी राज्य लुइसियाना के दक्षिणपूर्व में स्थित सनसेट इलाके में गोलीबारी करते हुए एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी और एक महिला को धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया. इसके अलावा उसने दो अन्य लोगों को भी […]

ह्यूस्टन : एक बंदूकधारी ने आज अमेरिकी राज्य लुइसियाना के दक्षिणपूर्व में स्थित सनसेट इलाके में गोलीबारी करते हुए एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी और एक महिला को धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया. इसके अलावा उसने दो अन्य लोगों को भी घायल कर दिया. सेंट लैंड्री पेरिश के शेरिफ बॉबी गाइद्रोज ने कहा कि हमलावर की पहचान हैरिसन ली वाइले जूनियर के रूप में हुई है. यह सनसेट स्थित स्टोर में अपनी कार से आया और खुद को स्टोर के अंदर बंद कर लिया. उन्होंने कहा कि जब इस व्यक्ति ने स्टोर छोडने से इंकार कर दिया तो अधिकारियों ने आंसू गैस के गोले छोडे और स्टोर पर कार्रवाई की.

उन्होंने कहा कि बाद में इस व्यक्ति पर पुलिस अधिकारियों ने काबू पा लिया और इसे हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा कि सनसेट पुलिस अधिकारी हेनरी विल्सन (51) की घटनास्थल पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अधिकारियों ने वहां तीन महिलाओं को भी गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया. इनमें से एक शामेका जॉनसन (40) को मृत घोषित कर दिया गया. उसकी बहन सुर्ले जॉनसन (34) लैफेटे जनरल हॉस्पिटल में गंभीर हालत में थी. दोनों सनसेट के पास स्थित शहर ग्रैंड कोटेउ में अंतरिम मेयर के रूप में कार्यरत शैटेरल जॉनसन की बहनें हैं.

सनसेट लैफेटे से 15 मील उत्तर में स्थित है और इसमें लगभग तीन हजार लोग रहते हैं. चौथी पीडिता कोर्टनी जोलिवेटे वाइले की पत्नी हैं और बुधवार की रात को एलेक्जेंड्रिया स्थित एप्रिया मेडिकल सेंटर में उसका ऑपरेशन किया गया. वाइले के चेहरे और गर्दन पर सिर्फ आंसू गैस से जलने के घाव हैं. ऐसा संदेह है कि उसने जब इस घटना को अंजाम दिया, तब वह नशीली दवाओं का सेवन किये हुए था. उन्होंने कहा, ‘जब लोगों ने अवैध दवाओं का सेवन किया होता है, तब वे दुस्साहसी और पागल हो जाते हैं.’ लुइसियाना के भारतीय-अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल ने ट्विटर के जरिए गोलीबारी की इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जताई. जिंदल ने ट्वीट किया, ‘जानकारी सामने आ रही है. हम सनसेट में हालात का निरीक्षण कर रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं.’

राज्य के पुलिस अधीक्षक माइक एडमन्सन ने कहा कि बुधवार शाम को स्थानीय समयानुसार चार बजकर 45 मिनट पर कॉल आने के बाद सैनिक लुइसियाना के दक्षिणपश्चिम में स्थित सनसेट में घटनास्थल के लिए रवाना हो गये थे. सनसेट राजधानी बैटन राउज से 70 मील पश्चिम में स्थित है. इस घटना से एक ही दिन पहले वर्जीनिया में भी गोलीबारी की एक स्तब्ध कर देने वाली घटना हुई थी. इस घटना में टीवी स्टेशन के ‘नाराज’ पूर्व कर्मचारी ने एक टीवी रिपोर्टर और कैमरामैन को टीवी पर हो रहे सीधे प्रसारण के दौरान ही गोली चलाकर मार डाला था. इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली थी, जिससे उसकी भी मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें