रामविलास पासवान दो बार भारी मतों के अंतर से चुनाव जीत चुके हैं. बिहार मे सर्वाधिक मतों के अंतर से चुनाव जीतने का रेकॉर्ड उन्हीं के नाम है. 1977 में जेपी आंदोलन के बाद हुए चुनाव में रामविलास पासवान ने हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से 4.25 लाख मतों से जीत दर्ज की थी. 1989 के चुनाव में पासवान ने अपने ही रेकॉर्ड को तोड़ा. उन्होंने 5.04 लाख मतों के अंतर से यह चुनावजीता.
तब यह देश ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा का विषय का बना था. उनके इस रेकॉर्ड को 2004 के लोकसभा चुनाव में माकपा के अनिल बसु ने तोड़ा. वह 5.92 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीते. फिर 2014 में महाराष्ट्र में बीड़ सीट पर उपचुनाव में भाजपा नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की पुत्री प्रीतम मुंडे ने 6.96 लाख मतों के अंतर चुनाव जीतने का रेकॉर्ड बनाया. यह अब तक की सबसे बड़ी चुनावी जीत है.