23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम करेंगे, तभी आगे बढ़ेंगे

दक्षा वैदकर वॉट्सएप्प पर एक मजेदार मैसेज आया. ‘एक रात धोबी के घर में चोर घुस आया. धोबी सो रहा था, लेकिन उसका कुत्ता और गधा जाग रहे थे. कुत्ता अपने मालिक को सबक सिखाना चाहता था, क्योंकि वह उसका ख्याल नहीं रखता था, इसलिए वह नहीं भौंका. गधे को चिंता होने लगी. उसने कुत्ते […]

दक्षा वैदकर

वॉट्सएप्प पर एक मजेदार मैसेज आया. ‘एक रात धोबी के घर में चोर घुस आया. धोबी सो रहा था, लेकिन उसका कुत्ता और गधा जाग रहे थे. कुत्ता अपने मालिक को सबक सिखाना चाहता था, क्योंकि वह उसका ख्याल नहीं रखता था, इसलिए वह नहीं भौंका. गधे को चिंता होने लगी.

उसने कुत्ते से कहा कि भौंके, लेकिन कुत्ते ने अपना मन नहीं बदला, तो गधा ही जोर-जोर से रेंकने लगा. गधे का रेंकना सुनकर चोर भाग गया. धोबी उठा और गधे को बिना वजह रेंकने के लिए पीटने लगा. इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि दूसरे के काम में टांग अड़ाने से, दूसरे के हिस्से का काम करने से कुछ भला नहीं होने वाला. अपने में मस्त रहें.

चलिए अब इसी कहानी को दूसरे नजरिए से देखते हैं. धोबी मैनेजमेंट-कॉर्पोरेट आदमी था. उसमें चीजों को अलग नजरिए से देखने की क्षमता थी. उसे यकीन था कि आधी रात को गधे के रेंकने की जरूर कोई वजह होगी.

वह घर से थोड़ा बाहर निकला और जांच-पड़ताल कर उसने पाया कि घर में चोर घुसा था और गधा सिर्फ उसे आगाह करना चाहता था. गधे की ड्यूटी से बढ़ कर काम करने की ललक को देखते हुए धोबी ने उसे ढेर सारी घास दी और पसंदीदा पालतू जानवर बना लिया. वहीं कुत्ते की जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आये सिवाय इसके कि गधा अब और उत्साह से कुत्ते का काम भी करने लगा. जल्द ही कुत्ते को अहसास हुआ कि उसकी सभी जिम्मेदारियां गधे ने संभाल ली हैं और वह अब आराम से समय काट सकता है. गधे पर अब अच्छा परफॉर्म करने का बोझ बढ़ गया. जल्द ही उस पर ढेर सारा काम आ गया और वह दबाव में रहने लगा. इससे परेशान होकर वह धोबी का घर छोड़ने की सोचने लगा.

कहानी से अब भी वही शिक्षा मिलती है कि दूसरे के काम में टांग अड़ाने से, दूसरे के हिस्से का काम करने से आपका भला नहीं होने वाला. इसलिए अपने में मस्त रहें.’ ये मैसेज यहीं खत्म होता है, लेकिन मैंने इसमें कुछ जोड़ा है. इसमें ये भी तो हो सकता है कि गधे का प्रोमोशन हो जाये, वह बॉस हो जाये और आराम की जिंदगी काटे और कुत्ते को नौकरी से निकाल दिया जाये.

बात पते की..

कभी न सोचें कि आपका काम कोई और नहीं कर सकता. अगर किसी ने कर के दिखा दिया, तो आपकी वैल्यू कम हो जायेगी. नौकरी भी जायेगी.

आगे बढ़ कर दूसरों का काम करने की कोशिश करें और ऑलराउंडर बनने की कोशिश करें. वरना जीवन भर आप एक ही जगह पर पड़े रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें