23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तियांजिन: 36 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

चीन ने तियांजिन शहर के धमाके के 36 घंटे बाद भी आग पर क़ाबू नहीं किया जा सका है. सरकारी मीडिया के अनुसार उत्तरी शहर में बुधवार को हुए धमाके में 50 लोग मारे गए थे और क़रीब 400 से अधिक घायल हुए थे. जाँचदल अभी भी ये पता लगाने में जुटे हैं कि रसायनों […]

Undefined
तियांजिन: 36 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग 4

चीन ने तियांजिन शहर के धमाके के 36 घंटे बाद भी आग पर क़ाबू नहीं किया जा सका है.

सरकारी मीडिया के अनुसार उत्तरी शहर में बुधवार को हुए धमाके में 50 लोग मारे गए थे और क़रीब 400 से अधिक घायल हुए थे.

जाँचदल अभी भी ये पता लगाने में जुटे हैं कि रसायनों के गोदाम में धमाका क्यों हुआ.

जाँच के लिए सेना के विशेषज्ञों के 200 सदस्यीय दल को भी अग्निशमन कर्मचारियों की मदद के लिए भेजा गया है.

सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी के मुताबिक शुक्रवार सुबह धमाका स्थल से अग्नीशमन दल के एक घायल कर्मचारी को ज़िंदा निकाला गया है.

Undefined
तियांजिन: 36 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग 5

गंभीर रूप से घायल 19 साल का ये कर्मचारी फिलहाल स्थिर है.

ख़तरनाक रसायन

अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं लग सका है और न ही यह स्पष्ट है कि धमाके में कोई रसायन लीक हुआ था या नहीं.

धमाके से प्रभावित क़रीब 35 हज़ार लोग अस्थायी आश्रयों में रह रहे हैं.

चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार दुर्घटना के 36 घंटों बाद भी बचाव दल घायलों को बचाने और साथ ही आग को क़ाबू कर पाने के मुश्किल काम में लगे हैं.

Undefined
तियांजिन: 36 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग 6

धमाके के बाद लोगों को खुले में भी रात गुज़ारनी पड़ी है.

रुईहे लॉजिस्टिक्स नामक कंपनी के गोदाम में धमाका हुआ था.

रिपोर्टों के मुताबिक इस गोदाम में सोडियम साईनाइड और टोलुइन डायसोसाएनेट जैसे ख़तरनाक रसायन रखे हुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें