पटना: भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा बुधवार से राज्य की चार जगहों से शुरू हो गयी. यह यात्रा 28 अगस्त तक चलेगी. सोनपुर में केंद्रीय केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह,दलसिंहसराय में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,राजगीर में केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार तथा बिहटा में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 15, 17 व 18 अगस्त को यात्रा स्थगित रहेगी. सोनपुर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार की फिजा में बदलाव की बयार बह रही है और त्रस्त जनता सरकार बदलने के मूड में है. प्रदेश की जनता विकास की राजनीति करनेवाले एनडीए गंठबंधन को सत्ता की चाबी सौंपने का मन बना चुकी है. जाहिर-सी बात है कि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनते ही जंगलराजकी समाप्ति होगी एवं मंगलराज का शासन स्थापित होगा.
राजनाथ ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि सार्थक राजनीति करने के बजाय झूठ बोल कर नीतीश जी बिहार की जनता को नरेंद्र मोदी के प्रति भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार व लालू प्रसाद से पूछना चाहता हूं कि सच बोल कर क्या सार्थक राजनीति नहीं हो सकती. सत्ता में रहते हुए इन लोगों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया और अब उनकी आंख में धूल झोंकने के लिए झूठ बोल रहे हैं. मगर बिहार की जनता समझदार है एवं सब कुछ समझती है.
उन्होंने कहा कि बिहारियों के डीएनए पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. सबको पता है कि बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है एवं यह पूर्व से ही ज्ञान-विज्ञान का केंद्र रहा है. जयप्रकाश नारायण समेत कई महान विभूति इसी माटी की उपज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान स्थापित की. श्री सिंह ने लोकसभा चुनाव में बिहारियों द्वारा एनडीए को उम्मीद से ज्यादा सीटें दिलाने पर प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र की गद्दी सौंप कर बिहार की जनता ने कुरता पहना दिया है एवं आसन्न विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता एनडीए को गद्दी दिलवा कर पायजामा पहनाने का भी काम करेगी, ताकि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास की गंगा बहायी जा सके.
श्री सिंह ने वाजपेयी के नेतृत्ववाली एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछा, महासेतु की नींव पड़ी एवं लगभग छह साल महंगाई नियंत्रण में रही. फिर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए राजनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 14 महीने के शासनकाल में विकास की गंगा बही एवं मोदी ने दुनिया की नजरों में भारत का मान बढ़ाया
शुरू हुई परिवर्तन यात्रा
1. तिरहुत एवं सारण : इस क्षेत्र की परिवर्तन यात्रा सोनपुर से शुरू हुई. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इसका नेतृत्व कर रहे हैं . साथ में सांसद जनक चमार व विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा हैं. यह यात्रा छपरा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर , वैशाली, मोतीहारी बेतिया आदि के क्षेत्र में जायेगी.
2. बेगूसराय- भागलपुर : इस क्षेत्र की परिवर्तन यात्रा राजगीर से शुरू हुई. इसका नेतृत्व विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव कर रहे हैं. साथ में सांसद अश्विनी कुमार चौबे व अजय निषाद हैं. यह यात्रा मंगेर व भागलपुर प्रमंडल के विभिन्न जिलों तथा नालंदा में जायेगी.
3. मिथिला व कोसी : इस क्षेत्र की परिवर्तन यात्रा दलसिंहसराय से शुरू हुई. इसका नेतृत्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह कर रहे हैं. साथ में पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव व कामेश्वर चौपाल हैं. यह यात्रा, दरभंगा , मधुबनी, समस्तीपुर, कटिहार, सीमांचल के विभिन्न जिलों सुपौल, सहरसा आदि जायेगी.
4. मगध- पटना : इस क्षेत्र की परिवर्तन यात्रा बिहटा ( पटना) से शुरू हुई. इसका नेतृत्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कर रहे हैं. साथ में केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी तथा पूर्व मंत्री प्रेम कुमार हैं. यह यात्रा पटना, आरा, वक्सर, कैमूर, नवादा, जहानाबाद सहित आसपास के जिलों में जायेगी.