23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने शुरू की टिकट के दावेदारों की स्कीनिंग

पटना : भाजपा ने विधानसभा चुनाव में टिकट की चाह रखनेवालों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. जिलावार बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एक-एक सीट पर माथापच्ची की जा रही है. दावेदारों का बैक ग्राउंड से लेकर वहां की सामाजिक व जातीय गणित को देखा जा रहा है. भाजपा की कब्जेवाली सीट पर […]

पटना : भाजपा ने विधानसभा चुनाव में टिकट की चाह रखनेवालों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. जिलावार बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एक-एक सीट पर माथापच्ची की जा रही है. दावेदारों का बैक ग्राउंड से लेकर वहां की सामाजिक व जातीय गणित को देखा जा रहा है. भाजपा की कब्जेवाली सीट पर भी कई दावेदार हैं.
मंगलवार को भी पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें दावेदारों के आवेदन पर गौर किया गया. एक पोलो रोड में प्रदेश भाजपा के दिग्गज तथा अन्य वरिष्ठ नेता उम्मीदवारों के नाम पर माथापच्ची कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी सौदान सिंह, शाहनवाज हुसैन, संगठन मंत्री नागेंद्र जी सहित अन्य नेता शामिल हैं. इस बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी, विधानसभा समन्वयक, जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी सहित कुछ प्रमुख नेता भी रहते हैं.
सोमवार को केंद्रीय मंत्री व बिहार के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार भी शरीक हुए थे. पार्टी के पास पहले से ही विधानसभावार पूरा डेटा उपलब्ध है. मंगलवार को अररिया, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, आदि जिलों के दावेदारों पर मंथन हुआ. दावेदारों की सबसे अधिक सूची उन सीटों पर है जहां उसके विधायक नहीं हैं.
सूत्रों के अनुसार अभी हर विधानसभा में आधा दर्जन लोगों की लिस्ट बन रही है. उसके बाद फिर इसकी स्क्रीनिंग होगी और उसमें दावेदारों के नाम और कम होंगे. तब यह चुनाव समिति व संसदीय बोर्ड में जाएगा. यह का काम 15 अगस्त के पहले पूरा हो जाने की उम्मीद है. भाजपा के कोई नेता इसपर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.
दावेदारों की स्क्रीनिंग के दौरान पार्टी की ओर से कराये गये सर्वे के फीडबैक को भी सामने रखा जा रहा है, किस सीट पर सहयोगी दल दावा कर सकते हैं उसका भी ख्याल रखा जा रहा है. स्क्रीनिंग की ओर से पोलो रोड में दिन भर भाजपा नेताओं व दावेदारों तथा उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें