
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि लीबिया में चार भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया है.
माना जा रहा है कि ये लोग यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिर्त में पढ़ाते हैं.
भारत सरकार अग़वा हुए लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
खुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले संगठन से जुड़े चरमपंथियों की मौजूदगी सिर्त में है जो गद्दाफ़ी का गृह नगर है. सिर्त का ज़्यादातर हिस्सा आईएस के कब्ज़े में है.
इससे पहले पिछले साल लीबिया में 58 नर्सें हिंसा के कारण फँस गई थीं जिन्हें बाद में भारत लाया गया था.
लीबिया में साल 2011 से ही गृहयुद्ध जैसी स्थिति है और हिंसा होती रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)