आसनसोल : राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम ने कम्युनिटी हॉल का उदघाटन करते हुए कहा कि निकाय संस्थाओं में सत्ता पर आने पर तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिकता अंचल से जलापूर्ति संकट दूर करने की थी. ताकि नागरिकों को जल संकट से जूझना न पड़े.
आसनसोल में दूसरी जलापूर्ति योजना का कार्य 91 फीसदी समाप्त हो चुका है. उन्होंने शनिवार को वार्ड संख्या एक के सूर्य सेन पार्क में तथा वार्ड संख्या 32 के बागबंदी में निर्मित कम्युनिटी सेंटरों का उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि जेएनएनयूआरएम के तहत इस योजना के लिए राशि विलंब से आने पर योजना के क्रियान्वयन में देरी हुई है. सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट (एसडब्ल्यूएम) का कार्य भी 75 फीसदी समाप्त हो चुका है. राज्य के छह नगर निगम में एक मात्र आसनसोल में ही राशि का सौ फीसदी यूटिलाइजेशन हुआ है. निकाय संस्थाओं के परफॉर्मेस पर ही सब कुछ निर्भर करता है. विधायक, मंत्री को राशि आवंटन कर सकते है. लेकिन विकास कार्य करने की जिम्मेवारी निकाय संस्थाओं को होती है.
उन्होंने कहा कि छोटे- मोटे कार्यक्रमों में यह कम्युनिटी हॉल काफी उपयोगी साबित होगी. राज्य में भले ही तृणमूल शासन में है. लेकिन वह शासक नहीं, बल्कि जनता के सेवक है. मौके पर राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल में विकास कार्य काफी तेजी गति से चल रहा है. यहां सिर्फ कम्युनिटी हॉल ही नहीं कई विकास कार्य व योजनाएं बनी है व बनाये जाने की योजना है. मुख्यमंत्री का सपना है कि आसनसोल को भारत में एक नंबर पर पहुंचाया जाये.
उन्होंने कहा कि आसनसोल को भी त्रिफला लाइट से सजाया गया है. बेहतर नागरिक सेवा देने वाले बोर्ड को बिना किसी भेदभाव के सराहा जाता है. तृणमूल शासित बोर्ड में नागरिक सेवा में लापरवाही बरते जाने पर उसमें सुधार करने को कहा जाता है.
आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य अनिमेष दास, बोरो पांच के चेयरमैन भरत दास, पार्षद पवित्र माजी, पूर्व पार्षद श्रवणी मंडल, विधायक उज्ज्वल चटर्जी आदि मौजूद थे.
मेयर श्री बनर्जी ने कहा कि यह कम्युनिटी हॉल दिवंगत पार्षद बिरेन कर को समर्पित है. 15 कम्युनिटी हॉलों में आठ का उदघाटन हो चुका है. सात का भी शीघ्र उदघाटन किया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन बोरो चेयरमैन प्रबाल बोस ने दिया.
बागबंदी में आयोजित समारोह में राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक, मेयर तापस बनर्जी, उपमेयर अमरनाथ चटर्जी, चेयरमैन जीतेंद्र तिवारी, मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, लखन ठाकुर, अनिमेष दास, बोरो पांच के चेयरमैन भरत दास, पार्षद पवित्र माजी, स्थानीय पार्षद सुमीता सोरेन पूर्व पार्षद श्रवणी मंडल, म्यूनिसिपल इंजीनियर सुकुमार मुखर्जी आदि मौजूद थे.