अपनी सदाबहार मुस्कान की ‘सुरभि’ लिए वाया दूरदर्शन घर-घर में लोकप्रिय हुई अभिनेत्री रेणुका शहाणो एक बार फिर चरचा में हैं. लंबे समय से अभिनय से दूर रही रेणुका नृत्य पर आधारित एक रियलिटी शो में अपने पति आशुतोष राणा के साथ नजर आ सकती हैं. ‘सुरभि’ से मिली लोकप्रियता और ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म तथा ‘सैलाब’ धारावाहिक में अभिनय की सराहना ने रेणुका के सामने संभावनाओं के रास्ते बनाये.
इस क्रम में धारावाहिक ‘कोरा कागज’ को भी देखा जा सकता है. लेकिन, अरसे से रेणुका अभिनय की मुख्यधारा से दूर हैं. रेणुका पर बात करते हुए यह ख्याल आता है कि अकसर दूसरों की जिंदगी के बारे में पूरी बात जाने बिना ही राय बना लेने की मानसिकता आम है. सिने जगत से जुड़े लोगों के बार में राय बनाने और उस राय के प्रचारित हो जाने में इस मानसिकता को बखूबी देखा जा सकता है. जबकि सिने कलाकारों के मन और घर के भीतर झांकना लगभग असंभव होता है.
रेणुका शहाणो को लेकर भी एक ऐसी राय उनकी शादी के बाद से जिक्र में रही है. कहा गया कि अभिनेता आशुतोष राणा के सामंती स्वभाव ने रेणुका की प्रतिभा का गला घोंट दिया. आशुतोष से शादी के बाद उन्हें परदे पर कम ही देखा गया. इस बीच दो बेटे की मां बनीं रेणुका ने संभव है कि खुशी से अभिनय से दूरी बनायी हो, क्योंकि सभी के लिए जिंदगी की सार्थकता अनवरत दौड़ते-हांफते सफल बने रहने में नहीं. हालांकि इस दौरान वह इक्का-दुक्का टेलीविजन कार्यक्रमों दिखाई देती रही हैं.
शादी के बाद ही उन्होंने अपनी मां के उपन्यास ‘रीटा वेलिनकर’ पर ‘रीटा’ नाम से एक सार्थक मराठी फिल्म बनायी. इस फिल्म के निर्देशन के साथ उन्होंने इसमें सह-भूमिका भी निभायी. फिल्म इस मायने में खास है कि यह पुरुष प्रधान समाज में नारी स्वर को मुखर करती है. यह फिल्म उस धारणा को भी झुठलाती है, जिसमें कहा गया कि शादी ने उनकी प्रतिभा के विकास को अवरुद्ध किया. दरअसल, आशुतोष से रेणुका का रिश्ता बाधा नहीं, पूर्णता की तसवीर पेश करता है. खबरों की माने तो रेणुका जल्द ही एक हिंदी फिल्म भी निर्देशित करेंगी. मराठी फिल्म ‘अबोली’ के लिए फिल्म फेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजी जा चुकी रेणुका परदे से दूर होकर भी अपने प्रशंसकों के जेहन से दूर नहीं हुई हैं.
प्रीति सिंह