कोलकाता. मां सर्व मंगला मंदिर काशीपुर के प्रांगण में कथा व्यास पं सुधाकार मिश्र ने कथा ने प्रवचन ों मनुष्य के अंदर व्याप्त गुणों के विषय में कहा कि सत्वगुण शास्त्र के अवलोकन से बड़ी तेजी बढ़ता रज व तम इन दोनों को बलपूर्वक दबा देता है. लोभ के कारण रजो गुण अत्यंत तेज हो जाता है और सत्व तथा तम इन दोनों को दबा देता है. उसी प्रकार मोह के कारण तमो गुण तीब्रता से प्राप्त कर सत्व व रज इन दोनों के दबा देता है. जब सत्व गुण बढ़ता है उस समय बुुद्धि धर्म में स्थिर रहती है. जब रजो गुण की वुद्धि होती है तब राजसी भोग की तरफ आचरण होने लगता है. जब तमो गुण की वृद्धि होती है तब क्रोध युक्त मनमाना आचरण करने लगता है. इस कार्यक्रम का आयोजन आचार्य दिवाकर मिश्र के नेतृत्व में किया जा रहा है. कार्यक्रम में नारायण कुमार सरावगी, अरुण राजय, रमाकांत सिंह, दिनेश दुबे, अबनीश मिश्र व अन्य गणामन्य लोग उपस्थित थे. महिला मंडल की ओर से सरस्वती मिश्रा, कमल दुबे, कंचन मिश्र, सुषमा मिश्र, सौम्या मिश्र, सुप्रिया मिश्र, साधना दुबे और प्रिया दुबे कार्यक्रम में सक्रिय रही. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे.
BREAKING NEWS
देवी भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु (फोटो )
कोलकाता. मां सर्व मंगला मंदिर काशीपुर के प्रांगण में कथा व्यास पं सुधाकार मिश्र ने कथा ने प्रवचन ों मनुष्य के अंदर व्याप्त गुणों के विषय में कहा कि सत्वगुण शास्त्र के अवलोकन से बड़ी तेजी बढ़ता रज व तम इन दोनों को बलपूर्वक दबा देता है. लोभ के कारण रजो गुण अत्यंत तेज हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement