हर एक फ्रेंड जरूरी होता है, इसलिए हर फ्रेंड से हर वक्त जुड़े रहना भी जरूरी होता है. यही वजह है कि इन दिनों फोन मैसेजिंग के अलावा भी युवाओं को कई तरह के मैसेजिंग एप्स की सुविधा दी जा रही है. उनकी जरूरतों के अनुसार सोशल नेटवर्किग साइट्स के ट्रेंड में बदलाव आया है.
अब वह जमाना पुराना हो गया, जिसमें फेसबुक और ट्विटर जैसी साइट्स चैटिंग का हिस्सा हुआ करती थी. युवाओं के पास मौजूद स्मार्ट फोन ने उनके लिए गपशप के नये दरवाजे खोल दिये हैं. ये सोशल मैसेजिंग एप्स मोबाइल पर आसानी से रन होते हैं. इसमें बातचीत करने में जेब पर भी असर नहीं पड़ता. स्मार्टफोन यूजर अनिकेत कुमार बताते हैं कि उनका फोन का बिल घट गया है. अब महज 99 रुपये के इंटरनेट कार्ड से महीनेभर लोगों से जुड़े रहते हैं. ऑनलाइन बातचीत भी हो जाती है. हर सेकेंड फोटो और वीडियो भी भेज सकते हैं.
वाइबर
वाइवर एप्प, इन दिनों युवाओं के बीच बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसके माध्यम से ऑनलाइन फ्री बातचीत की जा सकती है. इससे तीस भाषाओं में व 195 देशों में ऑनलाइन बातचीत कर सकते हैं. फोटो के साथ मैसेज भेज सकते हैं. लोकेशन शेयर कर सकते है. ग्रुप मैसेजिंग में चालीस लोगों की सीमा है.
लाइन
इस एप्प को आये ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, इसलिए अभी इसकी लोकप्रियता कम है. इसमें मैसेज के साथ बात करने का भी ऑप्शन मौजूद है. एंड्रॉयड सहित सभी पॉपुलर प्लेटफॉर्म में यह मैसेजिंग एप्प आसानी से प्ले हो जाता है. इसमें आप फोटो को कई तरीके से एडिट कर सकते हैं. साथ ही ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं. भेजे गये मैसेज डिलीवर होने के साथ ही उसे पढ़े जाने की जानकारी भी देता है.
एफबी मैसेंजर
फेसबुक ने मोबाइल यूजर्स के लिए एफबी मैसेंजर लांच किया है. कुछ समय से इसके नये वजर्न का क्रेज युवाओं के बीच देखा जा रहा है. एफबी मैसेंजर के माध्यम से चैटिंग बिलकुल नये स्टाइल में करने का अवसर उपलब्ध कराता है.
बीबी मैसेंजर
एंड्रायड और आइओएस मोबाइल से लैस स्मार्टफोन पर इसे नहीं चलाया जा सकता है. कॉरपोरेट मैसेज इस पर ज्यादा होते हैं. दोस्तों के पर्सनल चैट करने के लिए यह मैसेजिंग एप्स काफी पॉपुलर है. इस पर की गयी चैट का पता करना और हैक करना मुश्किल है.
वाट्सएप्प
यह एप्प आइओएस, एंड्रॉइड, विंडोज, सिंबियन और ब्लैकबेरी सभी मोबाइल पर चलता है. इसके माध्यम से फास्ट मैसेजिंग के अलावा 50 सदस्यों से ग्रुप में भी एक साथ चैटिंग कर सकते हैं. इसमें 15 से 20 एमबी की फाइल भी शेयर की जा सकती है.
चैटऑन
इंटरनेट पर बातचीत करने के लिए सैमसंग कंपनी का चैट ऑन भी पॉपुलर हो रहा है. इससे भेजे मैसेज को फेसबुक पर शेयर करने की सुविधा होती है. इसे ज्वाइन नहीं करनेवाले दोस्तों को भी 140 शब्दों का मैसेज भेज सकते हैं.