फोटो: 5(मत पेटी लेकर जाते मतदान कर्मी)प्रतिनिधि, जमुईसात जुलाई को विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जायेगा और इसके लिए काफी चाक -चौबंद व्यवस्था की गयी है. उक्त बातों की जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोदनारायण झा ने दी. उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर संध्या चार बजे तक जिले के सभी अंचल कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मतदान कराया जायेगा. पूरे जिले में कुल 2372 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1149 पुरुष पंचायत प्रतिनिधि और 1223 महिला पंचायत प्रतिनिधि शामिल है. दस मतदान केंद्रों के लिए पीठासीन सह मत पेटिका संग्रह पदाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी और उनके समकक्ष पदाधिकारी की नियुक्त की गयी है. सभी मतदान केंद्रों के लिए सेक्टर दंडाधिकारी और जेनरल डाटाधिकारी की भी प्रतिनियुक्त की गयी है. इसके अलावा लाइव वेब कास्टिग की भी व्यवस्था की गयी है. श्री झा ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष संख्या 06345-222002 एवं 224799 है. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और चुनाव के दौरान व्यवधान पहुंचाने वालों से सख्ती से निबटने के तैयारी की गयी है.
BREAKING NEWS
विधान परिषद चुनाव के दौरान रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था
फोटो: 5(मत पेटी लेकर जाते मतदान कर्मी)प्रतिनिधि, जमुईसात जुलाई को विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जायेगा और इसके लिए काफी चाक -चौबंद व्यवस्था की गयी है. उक्त बातों की जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोदनारायण झा ने दी. उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर संध्या चार बजे तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement