22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी

फोटो: 2(एसी बागी का टूटा शीशा),2ए ( घायल यात्रियों का इलाज करते चिकित्सक) एसी बोगी की शीशा, कई यात्री घायलप्रतिनिधि, झाझाहावड़ा-दानापुर रेलखंड के बाढ़-मोर स्टेशन पर गुरुवार को पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस संख्या 2024 पर पत्थरबाजी की गयी, जिसके चलते एसी बोगी का शीशा टूट गया तथा कई यात्री घायल हो गये. झाझा स्टेशन पर उक्त […]

फोटो: 2(एसी बागी का टूटा शीशा),2ए ( घायल यात्रियों का इलाज करते चिकित्सक) एसी बोगी की शीशा, कई यात्री घायलप्रतिनिधि, झाझाहावड़ा-दानापुर रेलखंड के बाढ़-मोर स्टेशन पर गुरुवार को पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस संख्या 2024 पर पत्थरबाजी की गयी, जिसके चलते एसी बोगी का शीशा टूट गया तथा कई यात्री घायल हो गये. झाझा स्टेशन पर उक्त ट्रेन के पहुंचते ही रेल चिकित्सक द्वारा पीडि़त रेल यात्रियों का इलाज किया गया व क्षतिग्रस्त बोगी वाली सीट पर बैठे यात्री को दूसरी सीट पर बैठा कर रवाना किया गया. घटना में घायल यात्री हावड़ा निवासी तन्मय चक्रवर्ती व सौम्या रमन ने बताया कि वे पटना से हावड़ा जाने को लेकर इस गाड़ी में सवार हुए थे. गाड़ी के बाढ़-मोर स्टेशन के पास से गुजरते ही अचानक ट्रेन पर पथराव किया जाने लगा. पथराव के कारण एसी बोगी की सीट संख्या 68, 69 के पास का शीशा टूट कर पत्थर अंदर आकर उनलोगों को लगा. यात्री तन्मय ने बताया कि पत्थर से उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है. जबकि सौम्या रमन ने कहा कि उनकी कान के नीचे पत्थर लगा जिससे वह चकरा कर गिर पड़ी. कुछ देर बाद अन्य सहयोगियों के सहयोग से नॉर्मल हो सकी. पटना से जमताड़ा जा रहे यात्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन पर बेताहासा पत्थरबाजी किये जाने से अचानक यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. रेलयात्री फटाफट अपनी-अपनी खिड़कियां बंद कर जहां-तहां दुबकने लगे थे. झाझा स्टेशन पर 8:25 बजे आयी उक्त गाड़ी को 8:30 बजे रवाना करवा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें