ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2014 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. साथ ही, कई बड़ी कंपनियों ने विभिन्न रिक्तियों को भरने के लिए गेट 2014 के आवेदकों से रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आवेदन भी आमंत्रित किये हैं. सटीक तैयारी के साथ गेट में शामिल होकर बनाएं एक सफल कैरियर.
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) को सात इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आइआइएससी) मिल कर आयोजित करते हैं. सात आइआइटी में बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की हैं. इस वर्ष गेट को आयोजित करने की जिम्मेवारी आइआइटी खड़गपुर को दी गयी है. ध्यान दें कि इस बार गेट पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित होगा.
गेट स्कोर का महत्व
गेट के स्कोर के माध्यम से ऊपर बताये संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है. साथ ही इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, टेक्नोलॉजी के डॉक्टोरल प्रोग्राम और साइंस शाखा से संबंधित डॉक्टोरल प्रोग्राम में मानव संसाधन मंत्रलय या अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा आर्थिक मदद प्राप्त की जा सकती है. पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में चयन के दौरान 70 फीसदी महत्व गेट के स्कोर को दिया जाता है और 30 फीसदी टेस्ट व इंटरव्यू को. इसके अलावा गेट के स्कोर के आधार पर पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (पीएसयूएस) में सीधे नौकरी भी मिलती है. ऐसी कंपनियों में मुख्य हैं- भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लि, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरशन, पावर ग्रिड आदि.
आवश्यक योग्यता
गेट का हिस्सा बनने के लिए बीइ, बीटेक, बीआर्क, बीफार्मा, बीएस, एमएससी, एमए, एमसीए, इंटीग्रेटेड एमएससी, इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस 2014 में पास किया होना चाहिए. इंटीग्रेटेड एमइ, एमटेक 2016 में पूरा होना चाहिए. इंटीग्रेटेड एमइ, एमटेक, ड्यूअल डिग्री 2015 में पूरी होनी चाहिए.
गेट 2014 में बदलाव
गेट 2014 में कई नयी चीजें देखने का मिलेंगी.
इसमें इकोलॉजी और इवोल्यूशन का नया पेपर जुड़ा है.
सभी 22 पेपर ऑनलाइन होंगे.
गेट 2014 दो दिन में सुबह और दोपहर में होगा. कुछ पेपर मल्टीपल सेशन में होंगे.
सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के पुरुषों को 1,500 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और जनजाति, शारीरिक रूप से अक्षम आवेदकों को 750 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.
इसके अलावा गेट 2013 में हुए कुछ परिवर्तन इस बार भी लागू होंगे.
सिंगल गेट ऑनलाइन अप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम लागू रहेगा. सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
एडमिट कार्ड गेट की वेबसाइट से लें.
इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार और न्यूमेरिकल आंसर टाइप, दोनों तरह के प्रश्न आयेंगे.
पता
चेयरमैन, गेट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर, खड़गपुर-721302, फोन : 03222 282091
सिर्फ फॉर्मूलारटने से काम नहीं चलेगा
गेट की तैयारी से संबंधित कुछ सटीक रणनीति की जानकारी दे रहे हैं वाणी इंस्टीट्यूट, चेन्नई के मैकेनिकल विभाग के फैकल्टी डॉ रामाकृष्णन.
गेट में विभिन्न क्षेत्रों के बेसिक ज्ञान को परखा जाता है. इसलिए विषय के बेसिक और फंडामेंटल्स को समङों व उसकी प्रासंगिकता को जानें.
सभी प्रश्न बेसिक्स के डेरिवेशन और अप्लीकेशन से संबंधित होते हैं. इसलिए सिर्फ फॉमरूला रटने से काम नहीं चलेगा. पूरी प्रक्रिया को समझना जरूरी है.
इस टेस्ट के माध्यम से जांचा जाता है कि विद्यार्थी निष्कर्ष को निकालने में बेसिक फॉमरूले का कैसे उपयोग करते हैं. साथ ही संबंधित प्रश्न को हल करने में कैसे इसकी मदद लेते हैं.
गेट में कामयाबी के लिए प्रैक्टिस बहुत अहम है. पुराने वर्षो के पेपर, मॉक टेस्ट से अभ्यास करें. इससे प्रश्नों के प्रकार, समय प्रबंधन, कमजोर और मजबूत हिस्सों को समझने में मदद मिलेगी. टॉपिक की गहराई समझने में भी आसानी होगी.
महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 1 अक्तूबर, 2013
ऑनलाइन अप्लीकेशन की रसीद प्रिंट करने की अंतिम तिथि : 10 अक्तूबर, 2013
शहर के नाम पर बदलाव की अंतिम तिथि : 20 नवंबर, 2013. एडमिट कार्ड मिलने की शुरुआत : 18 दिसंबर, 2013
ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत : 1 फरवरी से 2 मार्च, 2014 (सुबह नौ से 12 बजे तक. दोपहर दो से शाम पांच बजे तक)
परिणाम आने की तिथि : 28 मार्च, 2014
वेबसाइट :