Advertisement
सिंगापुर के भारत के साथ संबंध मजबूत होते रहेंगे : पूर्व प्रधानमंत्री गोह
सिंगापुर : सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग ने कहा है कि भारत के साथ सिंगापुर के संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं और द्विपक्षीय सहयोग की कई संभावनाओं के साथ ये संबंध लगातार मजबूत होते रहेंगे. गोह ने सिंगापुर और भारत के बीच राजनयिक संबंधों पर आधारित एक किताब के विमोचन के इतर कल कहा, […]
सिंगापुर : सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग ने कहा है कि भारत के साथ सिंगापुर के संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं और द्विपक्षीय सहयोग की कई संभावनाओं के साथ ये संबंध लगातार मजबूत होते रहेंगे. गोह ने सिंगापुर और भारत के बीच राजनयिक संबंधों पर आधारित एक किताब के विमोचन के इतर कल कहा, मुझे भविष्य में दोनों देशों के लिए अपार संभावनाएं दिखाई देती हैं. एमेरिटस सीनियर मिनिस्टर की मानद उपाधि रखने वाले गोह ने कहा, भारत के पास एक कर्मठ प्रधानमंत्री हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जगह की यात्रा कर रहे हैं और संबंधों को मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं और नि:स्संदेह हमारे नजरिए से भारत और सिंगापुर विशेष होंगे. चैनल न्यूज एशिया ने उनके हवाले से कहा, इसलिए हम सिंगापुर के व्यवसायियों के साथ भारत की अधिक से अधिक बातचीत का स्वागत करते हैं. लेकिन व्यापार से परे सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संबंध भी हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण हैं. गोह ने कहा कि जब वह प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक संबंधों के मामले में सिंगापुर और भारत के संबंधों में संभावनाएं देखी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement