झारखंड के खूंटी संसदीय क्षेत्र के सांसद और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा की बेटी इन दिनों चर्चा में हैं. कड़िया मुंडा की बेटी चंद्रवती इन दिनों आम बेचकर सामाजिक कार्य कर रही हैं. चंद्रवती का कहना है कि इस बार हमारे घर में काफी प्रचुर मात्रा में आम हुए हैं, जिसके कारण मैंने यह फैसला किया कि इन्हें बेचकर मैं बच्चों की शिक्षा के लिए पैसे इकट्ठे करूं. हालांकि चंद्रवती अपने प्रतिदिन के काम में व्यस्त हैं, लेकिन आम बेचकर उन्होंने सामाजिक कार्य करने का एक प्रयास किया है.
Jharkhand: Chandrawati, BJP Leader Kariya Munda’s daughter sells Mangoes; dedicates the earned money to social work. pic.twitter.com/qcv7MGJymF
— ANI (@ANI) June 17, 2015
These are our home-grown mangoes.They came out in abundance,so I decided to come to the market&sell them: Chandrawati pic.twitter.com/L4of0FwnuS
— ANI (@ANI) June 17, 2015
We have regular jobs.But mangoes were in abundance this year, so I'm selling them. Will sponsor education of some kids with this:Chandrawati
— ANI (@ANI) June 17, 2015
गौरतलब है कि उनके पिता कड़िया मुंडा भाजपा के काफी पुराने नेता हैं और कई बार खूंटी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद रह चुके हैं. वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.बावजूद इसके वे काफी सरल जीवन जीते हैं और खेती किसानी करने से भी परहेज नहीं करते हैं.