सिकंदरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित कांग्रेस आश्रम में बुधवार को सिकंदरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कार्यकर्ताओं ने सिकंदरा विधानसभा पर कांग्रेस की प्रबल दावेदारी जताते हुए तीन उम्मीदवारों का पैनल बना कर प्रदेश कार्यालय भेजने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि सिकंदरा विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है. पूर्व में सिकंदरा से कांग्रेस के उम्मीदवार लगातार चुनाव जीतते रहे थे. ऐसे में सिकंदरा विधानसभा पर कांग्रेस का दावा सबसे मजबूत है. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन सचिव बंटी चौधरी ने कांग्रेस ने 2010 में अपने बल बूते पर सिकंदरा में विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन सही उम्मीदवार नहीं रहने के कारण पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर तीन प्रत्याशियों का पैनल प्रदेश कार्यालय भेजा जा रहा है. बैठक में आम सहमति से बंटी चौधरी, जगदीश रविदास व लक्ष्मी देवी के नाम का पैनल तैयार किया गया. मौके पर महिला मोरचा जिलाध्यक्ष देवी कुमारी, जिला महासचिव निवास सिंह, राजेंद्र सिंह, अरूण मिश्रा, खालिद बेग, सुधीर सिंह, वीरेंद्र यादव, भरत यादव, उपेंद्र सिंह, सोमन सिंह, विधुशेखर सिंह, संजय सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कांग्रेसी ने सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र पर जतायी दावेदारी
सिकंदरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित कांग्रेस आश्रम में बुधवार को सिकंदरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कार्यकर्ताओं ने सिकंदरा विधानसभा पर कांग्रेस की प्रबल दावेदारी जताते हुए तीन उम्मीदवारों का पैनल बना कर प्रदेश कार्यालय भेजने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement