23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह रोटी व सम्मान का संकल्प है : नरेंद्र

फोटो,नं.- 8 बी (संबोधित करते पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह)प्रतिनिधि,जमुई जब कभी संकट में मैंने आपको परिवार समझ कर याद किया है. आप हर क्षण खड़े रहे हैं. इस भीषण गरमी में भी आप लोग तटस्थ हैं. इससे बड़ा संकल्प नहीं हो सकता है. यह रोटी व सम्मान का संकल्प है. उक्त बातें पूर्व कृषि […]

फोटो,नं.- 8 बी (संबोधित करते पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह)प्रतिनिधि,जमुई जब कभी संकट में मैंने आपको परिवार समझ कर याद किया है. आप हर क्षण खड़े रहे हैं. इस भीषण गरमी में भी आप लोग तटस्थ हैं. इससे बड़ा संकल्प नहीं हो सकता है. यह रोटी व सम्मान का संकल्प है. उक्त बातें पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने हिंदुस्तान आवाम मोरचा के सम्मेलन के दौरान जमुई में कही. उन्होंने कहा कि नीतीश हमारे समर्थन से ही मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन अब नीतीश के पास सबसे ज्यादा अहंकार हो गया है. लोकसभा में हार के कारण नीतीश ने इस्तीफा देने का झूठा स्वांग रचा था. मांझी ने जनता के हित में जो फैसला लिया था उससे नीतीश को जलन होने लगी थी. मैं मांझी के साथ तब तक रहूंगा तब तक कि नीतीश का अहंकार चूर न हो जाये. अब लालू और नीतीश एक हो गये हैं. लालू को अपने परिवार की चिंता है तो नीतीश को अपने कुरसी की चिंता है. दोनों इस राज्य का हित भूल कर अपना हित साधने में लगे हुए हैं. आप लोग मुझे ताकत दीजिए ताकि मैं नीतीश के अहंकार को चूर करके मांझी को बिहार का मुख्यमंत्री बना सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें