30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व मोटर साइकिल के टक्कर में तीन जख्मी

लक्ष्मीपुर . जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर कृषि फार्म लक्ष्मीपुर के समीप ट्रक एवं मोटर साइकिल की टक्कर में तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार जमुई थाना क्षेत्र के चौरा निवासी विपिन मंडल अपने दस वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार तथा पत्नी के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर संग्रामपुर से अपने रिश्तेदार के यहां […]

लक्ष्मीपुर . जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर कृषि फार्म लक्ष्मीपुर के समीप ट्रक एवं मोटर साइकिल की टक्कर में तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार जमुई थाना क्षेत्र के चौरा निवासी विपिन मंडल अपने दस वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार तथा पत्नी के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर संग्रामपुर से अपने रिश्तेदार के यहां से वापस अपने घर चौरा आ रहे थे. इसी दौरान कृषि फार्म लक्ष्मीपुर के समीप विपरित दिशा से आ रही ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मोटर साइकिल सवार ट्रक की ठोर लगने से दूर जा गिरे तथा जख्मी हो गये. जिसमें दस वर्षीय सौरभ कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक एवं उप चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर अवर निरीक्षक बैकुंठ पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कृषि फार्म के पास मुख्य मार्ग में एक बड़ा सा गड्ढा होने के कारण ट्रक चालक अपना संतुलन खो दिया और इसी दौरान मोटर साइकिल सामने आ गया. जिसे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें