23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेयर स्टाइल से बदलें लुक

रांची:महिला चाहे किसी भी आयु वर्ग की हो, अपने हेयर स्टाइल के प्रति हमेशा सजग रहती है. हेयर स्टाइल में छोटी सी भी चेंजिंग महिलाओं के पूरे लुक को चेंज कर देता है. बाल लंबे हों या छोटे, स्टाइलिश लुक के लिए महिलाएं पार्लर का सहयोग ले रही हैं. इन दिनों हेयर स्टाइल के कई […]

रांची:महिला चाहे किसी भी आयु वर्ग की हो, अपने हेयर स्टाइल के प्रति हमेशा सजग रहती है. हेयर स्टाइल में छोटी सी भी चेंजिंग महिलाओं के पूरे लुक को चेंज कर देता है. बाल लंबे हों या छोटे, स्टाइलिश लुक के लिए महिलाएं पार्लर का सहयोग ले रही हैं. इन दिनों हेयर स्टाइल के कई ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं. अब साधना कट, लॉक्स, यू कट, ब्लंट कट काफी पुराने पड़ गये हैं.

ये बिल्कुल नहीं चल रहे हैं. उसकी जगह पर लेयर, लेजर , फेदर कट स्ट्रेटनिंग, रिबॉडिंग जैसे हेयर स्टाइल महिलाओं युवतियों में ज्यादा चल रहे हैं. वहीं हर हेयर कट के साथ पफ एवं फ्रिंजेस (फिलिक्स ) हेयर स्टाइलिंग पर जोर दिया जा रहा है. हेयर स्टाइल , हेयर कट हेयर कलर हेयर ट्रीटमेंट के लिए पार्लरों में 100 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक चार्ज लिये जा रहे हैं. इससे बालों की समस्या तो दूर हो ही रही है, बाल आकर्षक भी लग रहे हैं.

ट्रेंड में चल रहे स्टाइल : मॉर्डन टच हेयर कट, फेदर, रेजर, लेयर्स, इनवर्टेड ब्लंट, स्ट्रेटनिंग, रिबॉडिंग, क्रिमपिंग, मेसी कर्ल

हेयर ट्रीटमेंटरुखे बेजान बालों के लिए : ऐसे बालों के लिए रिपेयर हेयर ट्रीटमेंट कारगर है. जिनके ऐसे बाल हैं, उन्हें

शॉट हेयर स्टाइल के बाल रखने चाहिए.यदि बाल लंबे हों, तो स्ट्रेटनिंग करा सकते हैं.

पतले बालों के लिए : ऐसे बालों के लिए हेयर स्पा कारगर है. लेयर, लेजर, फदर कट बालों को हैवी लुकदेते हैं.

फ्रिजी हेयर के लिए : फ्रिजी बालों के लिए सबसे अच्छा हेयर स्टाइल हेयर रिबॉडिंग एवं हेयर स्ट्रेनिंग होता है. जो बालों को सिल्की चमकदार बनाता है.

कलर हेयर के लिए : कलर हेयर के लिए कंडिशनर शैंपू का सही चयन करना होता है.

झड़ते बाल के लिए : बाल छड़ने की समस्या से परेशान महिलाओंयुवतियों को छोटे हेयर कट रखने चाहिए, ताकि आप अपने बालों का सही रखरखाव कर सकें.

डैंडरफ के लिए : डैंडरफ की परेशानी होने पर इनर हेयर स्पा कारगर है. जिनके बालों में डैंडरफ की समस्या है, उन्हें अपने बालों को बांध कर रखने की आवश्यकता है.

पार्लरों का रेट चार्ट

हेयर कट 100-450

हेयर स्टाइलिंग 100- 1000

हेयर ट्रीटमेंट 299 -1600

हेयर कलरिंग150 -2000

हेयस्ट्रेटनिंग एवं रिबॉडिंग1999 -8000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें