23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 जून को पहले ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की मेजबानी करेगा सिंगापुर

सिंगापुर : 21 जून को पूरा विश्‍व ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रुप में मनायेगा जिसका श्रेय भारत को जाता है. इस दिन सिंगापुर देश में करीब 50 स्थानों पर ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के पहले संस्करण की मेजबानी करेगा. प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय योग को इस तरह मनाने की अपील की वो दुनियाभर […]

सिंगापुर : 21 जून को पूरा विश्‍व ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रुप में मनायेगा जिसका श्रेय भारत को जाता है. इस दिन सिंगापुर देश में करीब 50 स्थानों पर ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के पहले संस्करण की मेजबानी करेगा. प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय योग को इस तरह मनाने की अपील की वो दुनियाभर में जनआंदोलन का रूप ले ले.

उच्चायुक्त विजय ठाकुर सिंह ने शरीर एवं मन में बदलाव करने वाली 5000 वर्ष पुरानी भारत की इस शारीरिक, मानसिक एवं धार्मिक क्रिया का समर्थन करते हुए एक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया जिस पर इस महा आयोजन में भाग लेने वाले सिंगापुर के प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.

सिंह ने कहा, ‘‘ हमें जीवन के सभी क्षेत्रों से हजारों प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.’’ योग केंद्रों की स्थापना चांगी हवाईअड्डे, आयन ऑर्चर्ड मॉल, यहां काम करने वाले भारतीय नागरिकों के छात्रवासों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों और पीपल्स एसोसिएशन के केंद्रों में की गई है. संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव रखे जाने के बाद तीन महीने से भी कम समय में पिछले वर्ष दिसंबर में भारत के नेतृत्व में एक प्रस्ताव पारित करते हुए 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें