17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशिष्ट पहचान बनानेवाली सम्मानित

रांची:झारखंड की महिलाएं आज विभिन्न क्षेत्रों में सजग और स्वावलंबी बन कर इकोनॉमी इनवायरमेंट का नमूना पेश कर रही हैं. राज्य की महिलाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें संवारने की जरूरत है. यह बातें रविवार को सी वूमेन इंपावरमेंट द्वारा आयोजित सी दी अचीवमेंट अवार्ड समारोह में सांसद सुबोधकांत सहाय ने कही. […]

रांची:झारखंड की महिलाएं आज विभिन्न क्षेत्रों में सजग और स्वावलंबी बन कर इकोनॉमी इनवायरमेंट का नमूना पेश कर रही हैं. राज्य की महिलाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें संवारने की जरूरत है. यह बातें रविवार को सी वूमेन इंपावरमेंट द्वारा आयोजित सी दी अचीवमेंट अवार्ड समारोह में सांसद सुबोधकांत सहाय ने कही.

श्री सहाय ने कहा कि राज्य में लाह चूड़ी के निर्माण में सैकड़ों महिलाएं जुटी हैं. उनके हुनर को पहचान दिलानेवाली संस्थाओं की जरूरत है. संस्था की चेयरपर्सन खुशबू खान ने बताया कि जब सी की स्थापना हुई थी, उस समय चंद लोग थे. आज तीन हजार से ज्यादा महिलाएं एवं युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ी हैं. समारोह में संस्थान की छात्रओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये.

रैंप शो पर महिलाओं ने स्वयं के बनाये परिधान एवं लाह की चूड़ियों को प्रदशर्न किया. इस मौके पर राज्य सभा सांसद प्रदीप बलमुचू, महिला आयोग की सदस्य वासवी किंडो, मौलाना कुतबुद्दीन रिजवी, रसीद खान आदि मौजूद थे. सी संस्थान ने शिक्षा, चिकित्सा, खेल, सामाजिक क्षेत्र, फैशन डिजाइनिंग, बिजनेस में अपनी अलग पहचान बनानेवाली महिलाओं का सम्मानित किया गया. सांसद सुबोधकांत सहाय, सांसद प्रदीप बलमुचू और सामाजिक कार्यकर्ता वासवी किड़ो ने उन्हें प्रमाण पत्र दिये.

एवरेस्ट विजेता प्रेमलता अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता वनिता शाह, महिला उद्यमी जया डोकनिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुषमा प्रिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ समनिना कमाल, उद्यमी नीरू सोमलोक, शिक्षा से इंदू शर्मा, एथलेटिक्स से आरजू व फरजाना, हॉकी खिलाड़ी विमन सोय, सामाजिक कार्यकर्ता जहां आरा, सामाजिक कार्यकर्ता सुधा, पावर लिफ्टिंग सुजाता भगत व फैशन डिजाइनर देविका मेधानी को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें