चकाई. एक पखवारे में दो बार भूकंप के प्रभाव से क्षतिग्रस्त हुए मकानों को अब तक ना तो चिंहित किया गया और ना ही जांच-पड़ताल हुई है. जिस कारण क्षतिग्रस्त मकान के मालिक परेशानी महसूस कर रहे हैं. दर्जनों पीडि़त लोग बताते हैं कि भूकंप के उपरांत राज्य सरकार द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि वैसे मकानों की जांच कराकर क्षति पूर्ति हेतु मुआवजा दिया जायेगा. पीडि़त लोग बताते हैं कि इसे ले कर अंचल कार्यालय में आवेदन भी जमा करा चुके है. लेकिन अग्रेतर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस संबंध मंे पूछे जाने पर चकाई सीओ अक्षयवट तिवारी ने बताया कि इसके लिए हल्का कर्मचारी को रिपोर्ट देने को कहा गया था मगर बाद में जिला के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जिसने पूर्व सीओ के समय भूकंप से क्षति हुए मकानों का सर्वे कर रिपोर्ट भेज दिया. हालांकि अभी भी आवेदन आ रहा है और हल्का कर्मचारी को पुन: इसके जांच के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. अंचलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी आदेश के अनुसार मकान में दरार पड़ना आंशिक क्षति माना गया है. इस लिए इसमें बहुत कम मुआवजा मिलेगा.
BREAKING NEWS
भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए मकानों की नहीं हुई जांच
चकाई. एक पखवारे में दो बार भूकंप के प्रभाव से क्षतिग्रस्त हुए मकानों को अब तक ना तो चिंहित किया गया और ना ही जांच-पड़ताल हुई है. जिस कारण क्षतिग्रस्त मकान के मालिक परेशानी महसूस कर रहे हैं. दर्जनों पीडि़त लोग बताते हैं कि भूकंप के उपरांत राज्य सरकार द्वारा यह आश्वासन दिया गया था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement