बगोटा : तडके भारी बारिश के कारण आए भूस्खलन की चपेट में आकर दर्जनों घरों के बहने से कम से कम 47 लोग मारे गए. घटना मेडेलिन से करीब 100 किलोमीटर दूर सलगर शहर में स्थानीय समयानुसार रात तीन बजे )अंतरराष्ट्रीय मानक समयानुसार सुबह आठ बजे) हुई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात को जोर की गडगडाहट के साथ उनकी नींद टूटी और उन्होंने देखा कि भारी मलबे और भूस्खलन की चपेट में आकर कई घर और पुल गहरे लिबोरदियाना खड्ड में जा गिरे. आपदा राहत अधिकारी एक बार फिर भूस्खलन की आशंका को देखते हुए पुलिस के हेलीकॉप्टरों की मदद से खड्ड के पास के घरों से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं.