सूफिया मेरिट स्कॉलरशिप इंडिया, 15वें एनुअल स्कॉलरशिप अवॉर्ड 2013-14 के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है. यह स्कॉलरशिप बेहतरीन शैक्षणिक रिकॉर्डधारक और आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थियों को दी जायेगी.
चयन के बाद नवंबर / दिसंबर, 2013 तक आवेदकों को सूचित किया जायेगा.
यह अवॉर्ड चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फरवरी, 2014 तक प्रदान किया जायेगा.
जरूरी दस्तावेज : वेबसाइट से विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त किये जा सकते हैं. दस्तावेज में इंजीनियरिंग या मेडिकल कॉलेज, जहां प्रवेश लिया हो, से संबंधित कागजात, 12वीं की अंक तालिका किसी गेजेटेड अधिकारी द्वारा सत्यापित, अभिभावकों के इनकम के स्नेतों का विविरण को शामिल करें.
योग्यता : आवेदकों का 12वीं पास होना जरूरी है.
स्नातक के प्रथम वर्ष के आवेदक ही इस अवॉर्ड के लिए योग्य माने जायेंगे.
राशि : अवॉर्ड द्वारा मिलनेवाली राशि में ट्यूशन फीस, रहने-खाने का खर्च शामिल होगा. यह खर्च पूरे कोर्स के लिए दिया जायेगा. इसके लिए विद्यार्थियों को हर वर्ष अच्छे अंकों से कोर्स पास होना आवश्यक है.
कैसे करें आवेदन : आवेदन के लिए वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा. भरा हुआ आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित पते पर भेजना होगा.
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2013. पता : सोफिया मेरिट स्कॉलरशिप्स, 5437, ट्री साइड ड्राइव, कार्मीचेल. सीए. 95608
फोन : 916-550-0689
वेबसाइट : http://www.sophiascholarship.org