सरकारी योजना
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय
रांची :सरकार ने बेटियों की शिक्षा के लिए कई योजनाएं शुरू की है. बेटियों में शिक्षा का समुचित और गुणवत्तापूर्ण प्रसार, उसे सशक्तता प्रदान करता है. सरकार का मानना है कि एक सशक्त बेटी पुरुषों के संग कंधे से कंधा मिला कर तमाम जिम्मेवारियों के निर्वहन करने में सक्षम होती है. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के माध्यम से सुविधाविहीन वर्गो की बालिकाओं के लिए प्रारंभिक स्तर पर आवासीय सुविधाओं के साथ शिक्षा प्रदान की जा रही है.
इन विद्यालयों में नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक की शिक्षा प्रदान की जा रही है. वर्ष 2010 में झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) में इन विद्यालयों की बालिकाएं पहली बार सम्मिलित हुई थीं. उनमें से 90 फीसदी बच्चियां सफल रही हैं. विद्यालयों का प्रदर्शन भी 2011 के बाद से लगातार बेहतर हो रहा है.